Mathura News: उत्तर प्रदेश के प्रभारी मंत्री सतीश महाना बुधवार को वृंदावन स्थित श्री कृष्णा आश्रम पहुंचे, जहां वह उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए. वहीं राज्यमंत्री ने राकेश टिकैत और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. मीडिया से रूबरू होते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मथुरा जनपद के एक गांव में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज निकले हैं, जिला अधिकारी के साथ बैठक कर सब को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए गए हैं.


उनका कहना है कि इसके लिए अलग-अलग टीमों को गठित कर सभी लोगों को लगाया गया है. हम लोग जल्द बीमारी पर नियंत्रण पा लेंगे, बीमारी के चलते जिन लोगों की मौत हुई है, उनके लिए हम भी दुखी हैं. बीमार लोगों के उपचार के लिए हम हर तरीके से खड़े हुए हैं, जो भी आवश्यकता है काम करने की वह हम करेंगे. इस बीमारी में सबसे ज्यादा बच्चे बीमार हुए हैं, बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं.


अस्पतालों में बेड़ की कमी के सवाल पर उनका कहना था कि दुर्भाग्य से अगर बेड़ों की व्यवस्था नहीं है, तो हम बीमार बच्चों को वापस नहीं कर सकते, हॉस्पिटल में ज्यादा से ज्यादा बेड हो उसकी व्यवस्था हम कर रहे हैं, अगर कोई दूसरी सरकार होती तो कहती कि हमारे पास बेड़ों की व्यवस्था नहीं है. आप लोग जाओ, लेकिन हम लोग बेड़ भी बढ़ाएंगे और बीमार लोगों का उपचार भी करेंगे.


औवेसी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि औवेसी द्वारा जिस भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, वह समाज को काटने का प्रयास किया जा रहा है. औवेसी की भाषा और उनके विचार अलग हैं. वह संस्कृति भी नहीं जानते हैं. औवेसी की भाषा के चलते जो थोड़ा बहुत प्रतिनिधित्व है वह भी कम होता जा रहा है.


राकेश टिकैत के बीजेपी सरकार को चुनाव में हराने की बात को लेकर किए गए सवाल पर सतीश महाना ने कहा कि वह अल्लाहु अकबर का नारा देते हैं. अल्लाहु अकबर का नारा देकर सारी राजनीति तो वहीं कर रहे हैं. उन्हीं लोगों के साथ मिले हुए हैं.


इसे भी पढ़ेंः


Deepotsav: अयोध्या में इस बार बेहद खास होगा दीपोत्सव महोत्सव, पीएम नरेंद्र मोदी हो सकते हैं शामिल 


UP: सिक्योरिटी गार्डों ने सोसायटी में रहने वाले शख्स को बेरहमी से पीटा, लाठी-डंडों से किया हमला


यह भी देखेंः