सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, उत्तराखंड के विकास कार्यों पर हुई चर्चा
उत्तराखंड की विकास योजनाओं को लेकर राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है. महाराज ने टिबरसैंण महादेव यात्रा की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया है.
![सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, उत्तराखंड के विकास कार्यों पर हुई चर्चा Satpal Maharaj meets Union ministers discuss development work of Uttarakhand सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, उत्तराखंड के विकास कार्यों पर हुई चर्चा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/31023827/satpal1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सतपाल महाराज ने प्रदेश के विकास से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की. पटेल से मुलाकात के दौरान महाराज ने टिबरसैंण महादेव यात्रा की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया.
सतपाल महाराज ने एक बयान में कहा कि, ''टिबरसैंण महादेव में अमरनाथ की तरह बहुत बड़े शिवलिंग की रचना होती है. अगर केन्द्र सरकार यहां के लिए यात्रा की अनुमति प्रदान करती है तो पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ उत्तराखंड के इस अंतिम गांव में अन्य स्थानीय लोग भी आकर बसेंगे''
जनरल सिंह से मुलाकात के दौरान महाराज ने ऑल वेदर रोड का मुद्दा उठाया और कहा कि चारधाम यात्रा के लिए इस कार्य को जल्द पूरा करने का आग्रह किया है. महाराज ने उनसे यह अनुरोध किया कि ठंड के मौसम में सड़कों पर बर्फबारी से पर्यटकों को असुविधा न हो इसके लिए सड़कों पर जमा बर्फ की सफाई का भी उचित प्रबंध होना चाहिए. उन्होंने बताया कि वीके सिंह जल्द ही ऑल वेदर रोड के निरीक्षण के लिए उत्तराखंड आएंगे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)