Uttarakhand News: उत्तराखंड में पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने बड़ी घोषणा की है. महाराज ने बीडीओ की एसीआर लिखने का अधिकार ब्लॉक प्रमुख को देने की बात कही है. सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में पंचायतों को मजबूत करने के लिए ये फैसला लिया गया है ताकि अधिकारी बेहतर तरीके से काम कर सके. उन्होंने कहा कि यदि ब्लॉक प्रमुख अधिकारियों की एसीआर लिखेंगे तो इससे पंचायतों को मजबूती मिलेगी.


सतपाल महाराज का बड़ा एलान


सतपाल महाराज ने कहा कि कई बार यह देखने में आया है कि कई अधिकारी ब्लॉक प्रमुख की बातों को नहीं सुनते, इसलिए ये निर्णय लिया गया है कि ब्लॉक प्रमुख बीडीओ की एसीआर लिखा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पंचायतों को मजबूत करने के लिए दीनदयाल मिनी सचिवालय का पंचायतों में गठन होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश काम दीनदयाल मिनी सचिवालय में भी हो सकेंगे. जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन समेत कई दस्तावेज दीनदयाल मिनी सचिवालय नहीं बनेंगे.


सीएम धामी भी जाहिर कर चुके हैं इच्छा


सतपाल महाराज ने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आईएएस अधिकारियों की एसीआर लिखने की भी मांग उठाई गई है. जिसको लेकर सीएम ने इच्छा भी जाहिर की है कि जल्द ही ये अधिकार भी मंत्री को दे दिया जाएगा. आपको बता दे कि सतपाल महाराज ने सीएम धामी से मंत्रियों द्वारा अधिकारियों की एसीआर लिखने की मांग की थी जिसका कई मंत्रियों ने भी समर्थन किया था. 


ये भी पढ़ें-