अमरनाथ की तरह यहां भी बनता है बर्फ का शिवलिंग, जानें- भक्त क्यों नहीं कर पाते दर्शन
उत्तराखंड में टिंबरसैंण नाम का एक प्राकृतिक स्थान है। यहां अमरनाथ की तरह ही बर्फ के शिवलिंग का प्राकृतिक तरीके से निर्माण होता है। अब इसी को देखते हुए उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है
हरिद्वार, एबीपी गंगा। उत्तराखण्ड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने गृहमंत्री से मांग की है कि उत्तराखंड के कुछ स्थानों को इनर लाइन से हटा दिया जाए। क्योंकि ये पर्यटक स्थल ऐसे हैं जहां पर पर्यटक और श्रद्धालु नहीं पहुंच पाते हैं।
नहीं पहुंच पाते हैं पर्यटक
सतपाल महाराज ने कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि कि उत्तराखंड देवभूमि, तपोभूमि और साधकों की साधना स्थली है। उत्तराखंड के नीति घाटी में टिंबरसैंण नाम का एक प्राकृतिक स्थान है। यहां पर शिवलिंग निर्मित होते हैं लेकिन ये स्थान इनर लाइन में आता है। जिसके कारण इस स्थल पर श्रद्धालु और पर्यटक नहीं पहुंच पाते हैं।
अमरनाथ की तरह बनता है शिवलिंग
टिंबरसैंण महादेव नीति घाटी के नजदीक है और यहां पर अमरनाथ की तरह शिवलिंग बनता है। सतपाल महाराज ने कहा है कि इस स्थान को इनर लाइन से हटा दिया जाए तो यहां देश के पर्यटक और श्रद्धालु बड़ी संख्या में आ सकेंगे जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।