Anantkumar Hegde के बयान पर भड़के पूर्व राज्यपाल, बोले- ये देश का आखिरी चुनाव
Ananth Kumar Hegde Comment: दोबारा सत्ता में आई मोदी सरकार तो देश को बेचने का काम करेंगे- सत्यपाल मलिक
Ananth Kumar Hegde: भारतीय जनता पार्टी के नेता और लोकसभा सदस्य अनंत कुमार हेगड़े ने विवादित बयान देकर चुनाव के बीच देश की राजनीति का पारा चढ़ा दिया है. हेगड़े ने कहा था कि BJP को संविधान में संशोधन करने के लिए और ‘‘कांग्रेस द्वारा इसमें जोड़ी गईं अनावश्यक चीजों को हटाने के लिए’’ संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होगी. उन्होंने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि BJP को इसके लिए 20 से अधिक राज्यों में सत्ता में आना होगा.
कर्नाटक से छह बार के लोकसभा सदस्य हेगड़े ने कहा, ‘‘अगर संविधान में संशोधन करना है, कांग्रेस ने संविधान में अनावश्यक चीजों को जबरदस्ती भरकर, विशेष रूप से ऐसे कानून लाकर, जिनका उद्देश्य हिंदू समाज को दबाना था, संविधान को मूल रूप से विकृत कर दिया है - यदि यह सब बदलना है, तो यह इस (वर्तमान) बहुमत के साथ संभव नहीं है.’’
उनके इस बयान पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- भारत में 2024 का चुनाव बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का संविधान बचाने और देश में लोकतंत्र बचाने का आखिरी चुनाव है.अगर मोदी सरकार 2024 में दोबारा सत्ता में आई तो ये इस देश को बेचने का काम करेंगे ओर संविधान को बदलने का काम करेंगे- सत्यपाल मलिक (पूर्व गवर्नर) #SatyapalMalik
उधर, BJP की कर्नाटक इकाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संविधान पर सांसद अनंतकुमार हेगड़े की टिप्पणी उनके निजी विचार हैं और पार्टी के रुख को प्रतिबिंबित नहीं करती है. BJP देश के संविधान को बनाए रखने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराती है और हेगड़े से उनकी टिप्पणी के संबंध में स्पष्टीकरण मांगेगी.’’