UP News: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बाद यूपी में भी हलचल तेज हो गई है. सूत्रों का दावा है कि आरएलडी (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की बीजेपी (BJP) से बात बन गई है. अब राज्य में रालोद बीजेपी गठबंधन में शामिल हो सकती है. हालांकि इसपर जयंत चौधरी ने जवाब दिया है. जबकि अब जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.
एबीपी न्यूज से बातचीत में सत्यपाल मलिक ने कहा, "बीजेपी ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर क्षेत्रीय दलों को तोड़ रही है. जयंत चौधरी से मेरी बात हुई है, वो बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे." पूर्व राज्यपाल ने दावा किया, "पहले बिहार में मांझी को तोड़ लिया, अब एनसीपी में तोड़ फोड़ कर दी. विपक्षी नेताओं की ओर से जिस तरह से एकजुटता दिखाई जा रही है. उससे बीजेपी घबराई हुई है, इसलिए यह तोड़ फोड़ की जा रही है."
पूर्व राज्यपाल दावा करते हुए कहा, "जयंत चौधरी से मेरी बात हुई है, वो नहीं जाएंगे. वह संयुक्त विपक्ष का हिस्सा बने रहेंगे." हालांकि इससे पहले ही जयंत चौधरी ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया था. तब उन्होंने कहा था, "उनका रुख बिल्कुल स्पष्ट है और वह विपक्षी दलों की अगली बैठक में जरूर शामिल होंगे. मेरा रुख बिल्कुल स्पष्ट है. अठावले और राजभर कहने से क्या होता है. पटना में 23 जून को (विपक्षी दलों की) बैठक हुई और अगले दौर की जो बातचीत होगी मैं उसमें शामिल होऊंगा."
UP Politics: यूपी में बढ़ेगा NDA का कुनबा! बीजेपी गठबंधन में शामिल होंगे ओम प्रकाश राजभर
इन बयानों के बाद बढ़ी हलचल
हालांकि जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया रामदास अठावले और ओम प्रकाश राजभर के बयान के बाद आई है. रामदास अठावले ने कहा था, "अजित पवार की तरह यूपी में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी सपा गठबंधन और अखिलेश यादव को झटका दे सकते हैं. सपा गठबंधन में भी फूट होने की संभावना है. जयंत चौधरी भी अब बीजेपी के साथ आ सकते हैं."
इसके बाद ओम प्रकाश राजभर का दावा था, "सपा भी जल्द टूटेगी. सपा टूटने के कगार पर है. सपा के बहुत सारे नेता और विधायक हमारे साथ हैं. सपा का हाल भी एनसीपी जैसा होने वाला है. अब आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी सपा के साथ नहीं हैं. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच चुका है. जयंत चौधरी भी हमारे संपर्क में हैं."