'किसान पुत्र ही...', उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सत्यपाल मलिक ने क्यों कहा थैंक्यू?
Satyapal Malik Congratulated Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुंबई में कार्यक्रम में कहा, "कृषि मंत्री जी, मेरा आप से आग्रह है कि कृपया करके मुझे बताइये क्या किसान से वादा किया गया था?
UP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार (3 दिसंबर, 2024) को किसानों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी निशाने पर लिया. किसानों के मुद्दों पर बोलते हुए एक फिर से मुंबई में एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री से सवाल पूछे हैं. वहीं उनके इस बयान को लेकर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उन्हें बधाई दी है.
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक वीडियो पोस्ट को शेयर किया है जिसमें वह कृषि मंत्री से सवाल पूछ रहे हैं. पूर्व राज्यपाल ने लिखा-"किसान की आवाज बुलंद करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद माननीय जगदीप धनखड़. किसान पुत्र ही किसान की पीड़ा समझ सकते हैं. आप इस स्थिति में है की प्रधानमंत्री से भी बात करके आप किसानों की समस्याओं का समाधान करवाएंगे."
किसान की आवाज बुलंद करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद माननीय @VPIndia महोदय
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) December 4, 2024
किसान पुत्र ही किसान की पीड़ा समझ सकते है ।आप इस स्थिति में है की प्रधानमंत्री महोदय जी से भी बात करके आप किसानों की समस्याओं का समाधान करवाएंगे ।
-सत्यपाल मलिक (पूर्व गवर्नर )#SatyapalMalik https://t.co/yGS0xTJg8Y
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, "कृषि मंत्री जी, मेरा आप से आग्रह है कि कृपया करके मुझे बताइये. क्या किसान से वादा किया गया था? किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया? वादा निभाने के लिए हम क्या कर रहे हैं? पिछले साल भी आंदोलन हुआ था, इस साल भी आंदोलन हो रहा है."
इससे पहले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक्स पर लिखा था-"भाजपा सरकार किसानों से बातचीत कर उनकी मांगों का समाधान निकाले. प्रजातंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. किसान अपनी जायज़ मांगों के लिए दिल्ली जा रहे हैं, भाजपा सरकार किसानों की मांगों को पूरा करें. किसान आंदोलन के समय केंद्र सरकार ने किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देने की बात कही थी, लेकिन आज भी किसानों को MSP नहीं मिल रही. भाजपा सरकार ने देश के किसानों के साथ विश्वासघात किया है और किसानों के साथ हुए समझौते से खुद मुकर रही है."
नए साल पर यूपी में बढ़ने वाले हैं बिजली के दाम, आम जनता को लगेगा तगड़ा झटका