UP Politics: पीएम मोदी के इस फैसले के मुरीद हुए सत्यपाल मलिक, पूर्व राज्यपाल के बदले सुर, किया ये चौंकाने वाला दावा
UP Politics: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने माना है कि जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने से बीजेपी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि जाट पहले से बीजेपी (BJP) के साथ थे.
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी की सियासत इन दिनों गरमाई हुई हैं. जयंत चौधरी कभी भी इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए के साथ जाने का एलान कर सकते हैं. उनका एनडीए में जाना लगभग तय है. जिसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है. ऐसे में पूर्व राज्यपाल और जाट नेता सत्यपाल मलिक ने जयंत को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने माना कि रालोद के एनडीए में जाने से बीजेपी को फायदा होगा.
पूर्व राज्यपाल ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि आज जयंत चौधरी बीजेपी के साथ हैं, उनके जाने से बीजेपी को फायदा होगा. जाट पहले से बहुत बड़े पैमाने पर बीजेपी के साथ थे, जयंत के जाने से और सहूलियत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले से रालोद और बीजेपी दोनों को फायदा होगा.
जयंत चौधरी को लेकर बोले सत्यपाल मलिक
सत्यपाल मलिक ने कहा कि वैसे भी जयंत चौधरी पार्टी नहीं चला सकते हैं. पार्टी चलाने के संघर्षशील व्यक्तित्व होना चाहिए. मैं तो देख रहा हूं कि आजकल तो सारे ही नेता तिकड़म में लगे हैं कोई सड़क पर नहीं है. वो (जयंत चौधरी) भी उसी तरह हो गए हैं, वो क्यों मेहनत करेंगे, वो भी आराम की राजनीति करेंगे, क्यों किसी तरह के झगड़े पड़ेंगे.
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर पूर्व गवर्नर ने कहा, जयंत के बीजेपी के साथ जाने की काफी समय से बातें चल रहीं थी. मुझे पहले से ही अंदाज़ा था कि चौधरी साहब को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री एक तरह से बड़ी तुरुप मार देंगे और वो हो गया. मैं बहुत खुश हैं. मैं जानता हूँ कि वो इसे डिजर्व करते हैं. पीएम के इस फ़ैसले के बाद चरण सिंह का वोटर नरेंद्र मोदी के लिए नरम हो जाएगा.
'सपा-रालोद का गठबंधन व्यवहारिक नहीं'
सपा-रालोद के गठबंधन पर सत्यपाल मलिक ने कहा, इन दोनों दलों का गठबंधन व्यवहारिक नहीं था. पश्चिमी यूपी के जाटों में सपा स्थिति बहुत अच्छी नहीं हैं. लोगों को लगता था कि अखिलेश उनके साथ सीटों को लेकर अन्याय कर रहे हैं. लेकिन, फिर भी अच्छा होता कि रालोद और सपा मिलकर चुनाव लड़ते.