गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में सरकार की तरफ से चलाई जा रही सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर बिजली का सामान और उपकरणों की भारी मात्रा में चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें, बजाज इलेक्ट्रिकल कंपनी के सप्लाई का सामान जिस दिग्विजय कंस्ट्रक्शन साइट को दिया था, वहां से सप्लाई के इक्विपमेंट, मशीनरी और बिजली के सामानों को इंद्रजीत दुबे नाम के शख्स ने साजिश के तहत चोरी कराया गया था. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद इंद्रजीत ने थाना खरगूपुर में चोरी का मुकदमा भी लिखवाया था. पुलिस की जांच में इंद्रजीत ही चोर निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दर्ज कराया मुकदमा
अपर पुलिस अधिक्षक शिवराज ने इस मामले में खुलासा करते बुरे बताया कि थाना खरगूपुर क्षेत्र के गांव जानकीपुरम पोखरा में बजाज इलेक्ट्रिकल कंपनी के जरिए सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण के काम के लिए सामान की सप्लाई का काम दिग्विजय कंस्ट्रक्शन कंपनी की देख रेख में कराया गया था. काम कराने के बाद जो भी इक्विपमेंट, मशीनरी और बिजली के सामान बचे हुए थे उसे इंद्रजीत दुबे नाम के शख्स ने चोरी करवा दिया. इतना ही नहीं इंद्रजीत ने बीते साल 26 नवंबर को सामान चोरी होने का मुकदमा 74/20, धारा 379 के तहत लिखवाया था. पुलिस की विवेचना में ये बात सामने आई है कि इसमें इंद्रजीत ने ही सामान को इधर-उधर कर अपने को बचाने के लिए मुकदमा लिखवाया था.
आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने पूछताछ के जरिए अब तक 90 प्रतिशत माल की रिकवरी करते हुए 5 लाख के समान की बरामदगी कर ली है. कुछ सामान इंद्रजीत ने कबाड़ियों को भी बेच दिया था. इंद्रजीत के खिलाफ धारा 409 और 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: