Sultanpur News: आरिफ के बाद अब टूटी अफरोज और सारस की दोस्ती, वन विभाग की टीम ने किया जब्त
Sultanpur News: अफरोज ने कहा कि उसे राजनीति से दूर रखा जाए. वो तो सिर्फ ये चाहता है कि किसी तरह उसका सारस पास आ जाए. अफरोज ने कहा कि सारस अभी बच्चा है, उसे उड़ना भी नहीं आता.
Sultanpur News: अमेठी (Amethi) में आरिफ (Arif) के बाद अब सुल्तानपुर (Sultanpur) में अफरोज (Afroz) को सारस पालना मंहगा पड़ गया. वन विभाग (Forest Department) की टीम मंगलवार की रात अफरोज के घर पहुंची और सारस को अपने कब्जे में ले लिया. आरिफ के सारस की तरह ही वन विभाग की टीम इस सारस को भी अपने साथ लेकर चली गई है, वहीं दूसरी तरफ सारस के जाने के बाद अफरोज बेहद निराश है.
बीते दिनों अमेठी के रहने वाले आरिफ और उसके दोस्त सारस की जुदाई की कहानी को लेकर अभी चर्चा हो ही रही थी कि अब सुल्तानपुर का अफरोज भी सारस से दोस्ती के कारण सुर्खियों में आ गया है. सोशल मीडिया पर खबरें चलीं तो बीती रात सुल्तानपुर के देहात कोतवाली के छतौना गांव के रहने वाले अफरोज के घर वन विभाग की टीम पहुंच गई और अफरोज से उसके सारस को जब्त कर अपने साथ लेकर चली गई. वहीं सारस को ले जाने से अफरोज भी बेहद निराश है.
सारस से बिछड़ने के बाद निराश हुआ अफरोज
अफरोज का कहना है कि करीब 6 महीने पहले ये सारस, उसे चांदा के पास मिला था. कुत्ते, बिल्ली जैसे जानवरों से बचाने के लिए अफरोज उसे अपने घर छतौना ले आया, जहां कुछ ही दिनों में ये सारस उससे हिल मिल गया. घर वाले लोग इसे स्वीटी के नाम से पुकारने लगे. तब से ये सारस अफरोज के साथ खेलता कूदता और खाता पीता था. वहीं सारस के जाने के बाद अफरोज बेहद निराश नजर आ रहा है. उसका कहना है कि वो हर तरह की पढ़ा लिखी के लिए तैयार है कि वो सारस को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
अफरोज का कहना है कि उसे राजनीति से दूर रखा जाए. वो तो सिर्फ ये चाहता है कि किसी तरह उसकी स्वीटी यानी सारस उसके पास आ जाए. उसका कहना है कि सारस अभी बच्चा है वो उड़ना भी नहीं जानता है. जब उड़ना जान जाएगा तो ये सभी उसे खुद ही छोड़ देंगे.
वन विभाग करेगा कार्रवाई
जिला वन अधिकारी आर के त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अफरोज के सारस पालने की जानकारी मिली थी. लिहाजा टीम भेज कर पता करवाया गया तो सूचना सही पाई गई. वन विभाग ने सारस को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल राजकीय पक्षी के पालने के आरोप में अफरोज पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. सारस को वन विभाग कार्यालय में रखा गया है, सारस पूरी तरह स्वस्थ है. आलाधिकारियों को सूचना दी गई है, उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: 'जेल से निकालकर कर देंगे हत्या', अतीक के भाई अशरफ को एनकाउंटर का डर, कहा- ऐसा हुआ तो..