UP Nagar Nikay Chunav 2023 Date: यूपी नगर निकाय चुनाव के साथ ही यूपी की स्वार विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव (Saur Seat Bypoll) के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. जिसके बाद इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. इस बीच यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल सोनेलाल (Apna Dal S) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल (Ashish Patel) मंगलवार को रामपुर (Rampur) पहुंचे जहां स्वार उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि स्वार उपचुनाव में गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी मैदान में उतरेगा.  


रामपुर की स्वार विधानसभा में सपा विधायक अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद एक बार फिर उपचुनाव होना है जिसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए 13 तारीख से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी है. वहीं दूसरी तरफ यूपी निकाय चुनाव को लेकर भी अधिसूचना जारी हो चुकी है. ऐसे में स्वार विधानसभा सीट और निकाय चुनाव के लिए दावेदारी करने वालों का तांता लगा हुआ है. 


स्वार सीट पर कौन होगा उम्मीदवार


अपना दल सोनेलाल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल मंगलवार को रामपुर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान आशीष पटेल ने बिलासपुर के माटखेड़ा रोड स्थित उत्सव पैलेस में कार्यकर्ता, पदाधिकारियों और आवेदकों के साथ बैठक की. जिसमें स्वार विधानसभा उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि स्वार विधानसभा सीट से अपना दल, भारतीय जनता पार्टी, और निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी लड़ाया जाएगा. ये प्रत्याशी कौन होगा, ये तीनों पार्टी के संगठन मिलकर तय करेंगे. 


गठबंधन तय करेगा प्रत्याशी का नाम


कैबिनेट मंत्री ने कहा आज पदाधिकारियों प्रमुख कार्यकर्ताओं और आवेदकों के साथ बैठक की है. कुछ दिनों पहले हमने स्वार में कार्यकर्ता सम्मेलन भी किया था. पार्टी के सारे कार्यकर्ता उपचुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. आज मेरे आने का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि संगठनात्मक चीजों में अगर किसी तरह की कमी हो तो उसको हम लोग ठीक कर सके. उन्होंने साफ कहा कि यहां पर जो प्रत्याशी लड़ेगा वो अपना दल, निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का संयुक्त प्रत्याशी होगा. ये प्रत्याशी कौन होगा, कहां से होगा, यह समय आने पर तय हो जाएगा, लेकिन प्रत्याशी जो भी होगा क्षेत्र की जनता के हित के लिए रामपुर की स्वार विधानसभा से लेकर लखनऊ की गलियों तक खुद संघर्ष करेगा.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: प्रयागराज से मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी को बीजेपी नहीं देगी टिकट? इस वजह से हो रही चर्चा