Saurabh Murder Case: सौरभ राजपूत हत्याकांड में लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब इस रिपोर्ट में खुलासा यह हुआ है कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या करने के लिए मुस्कान सबसे बड़ी मास्टरमाइंड निकली. उसने अपने पति को मारने के लिए यूट्यूब पर सर्च किया था कि किस तरह से सौरभ राजपूत की हत्या की जा सकती है. 


सौरभ मौत के घाट  उतारने के लिए करने से पहले मुस्कान और साहिल ने हत्या के तरीके के जानने के लिए हसीन दिलरुबा फिल्म के दोनों पार्ट देखे. पुलिस से पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि ड्रम में शव रखकर सीमेंट डालने का आईडिया साहिल का था. प्लानिंग थी कि ड्रम को मजदूर लगाकर उठाकर बाहर फेंक देंगे जिससे किसी को शक भी नहीं होगा.


शव को ड्रम में सीमेंट के साथ सील करने के बाद मुस्कान और साहिल उसे उठा नहीं पाए इसलिए घर के अंदर ही ड्रम को छोड़कर शिमला चले गए. वहां से लौटने के बाद मुस्कान ने मजदूरों को बुलाकर ड्रम उठाने का प्रयास किया. चार मजदूर भी ड्रम नहीं उठा पाए. उसके बाद ड्रम के अंदर से बदबू भी बाहर आने लगी. 


सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान ने कर दी बड़ी मांग, कहा- मैं बात करना चाहती हूं कि...


जेल में क्या कर रहे मुस्कान और साहिल?
उधर, आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के बारे में वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि वे तीन दिन पहले आए थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें एक साथ या पास की बैरक में रखा जाए. उन्हें बताया गया कि जेल की व्यवस्था के अनुसार, पुरुषों और महिलाओं के बैरक के बीच कोई संपर्क नहीं है, दोनों अलग-अलग बैरक हैं. इसलिए उन्हें अलग-अलग रखा गया. उनकी मेडिकल जांच में पता चला कि वे नशे के आदी हैं.उनमें नशा छोड़ने के लक्षण थे, वे जेल में नशा नहीं कर सकते. उन्हें नशा छोड़ने के लक्षण के लिए दवा दी जा रही है.'


वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा 'नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से उनका इलाज किया जा रहा है और उन्हें परामर्श दिया जा रहा है, उन्हें योग और ध्यान के लिए भी भेजा जा रहा है. हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आम कैदी उनसे दूर रहें और बार-बार उनके मामले के बारे में न पूछें. कल मुस्कान मुझसे मिलना चाहती थी, मैंने उसे फोन किया. उसने कहा कि उसका परिवार परेशान है और उसका केस नहीं लड़ेगा. इसलिए उसे सरकारी बचाव वकील मुहैया कराया जाए. हम अदालत में याचिका भेज रहे हैं क्योंकि यह कैदी का अधिकार है.'