सौरभ हत्याकांड: मुस्कान के माता-पिता का बड़ा बयान, कहा- 'अगर मां होने पर शक तो DNA टेस्ट करा लो'
Meerut Murder Case: मुस्कान के पिता ने दावा किया कि सौरभ की हत्या के बाद उसकी बेटी उनके पास थी. 1 मार्च को खुद सौरभ अपनी बेटी को हमारे पास छोड़कर गया था. जब मुस्कान हिमाचल से लौटी तो उसने मुझे वीडियो कॉल किया था.

Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड में मुस्कान के माता-पिता ने एबीपी न्यूज के कैमरे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सौरभ के परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं और उन्होंने सौरभ से कोई पैसा नहीं लिया. मुस्कान के माता-पिता ने साफ कहा कि वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं, चाहे वह बैंक अकाउंट की हो या किसी भी एजेंसी द्वारा की जाने वाली जांच.
मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा, “मैं मुस्कान की सगी मां हूं, अगर किसी को शक है तो डीएनए टेस्ट करा लें.” उन्होंने कहा कि उन्हें सौरभ की बेटी से गहरा लगाव है और वे उसे किसी भी हालत में सौरभ के माता-पिता को नहीं देंगे. मुस्कान के माता-पिता ने इस पूरे मामले पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बेटी बहुत अच्छी थी, लेकिन गलत संगत में पड़कर बिगड़ गई. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अगर उसने यह अपराध किया है, तो उसे फांसी होनी चाहिए.”
सौरभ की बेटी हमारे पास
मुस्कान के पिता ने यह दावा भी किया कि सौरभ की हत्या के समय सौरभ की बेटी उनके पास थी. उन्होंने कहा, “1 मार्च को खुद सौरभ अपनी बेटी को हमारे पास छोड़कर गया था. जब मुस्कान हिमाचल से लौटी तो उसने मुझे वीडियो कॉल किया था. जब मैंने सौरभ के बारे में पूछा तो उसने कैमरा घुमाकर पीछे की तरफ इशारा किया, जहां नीला प्लास्टिक का ड्रम रखा था. इसी वजह से उसकी बेटी कह रही थी कि मेरे पापा ड्रम में हैं.”
मुस्कान के माता-पिता ने यह भी कहा कि वे अपनी बेटी के लिए किसी भी तरह की कानूनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “हम न ही वकील करेंगे और न ही अदालत में उसकी पैरवी करेंगे.” बता दें कि बीते दिनों सौरभ की हत्या की खबर सामने आने के बाद पूरे देश में सनसनी मच गई थी.
यूपी कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की कवायद तेज, इन्हें मिल सकता है मौका
क्या है सौरभ हत्याकांड?
बताया जा रहा है कि साहिल और मुस्कान के बीच नजदीकी रिश्ता था और धीरे-धीरे साहिल और मुस्कान दोनों के बीच प्यार काफी गहरा हो गया था. पुलिस को मुस्कान के पति सौरभ का शव एक ड्रम में मिला था, जिसे घर के अंदर छिपाकर रखा गया था. इस मामले में मुस्कान और साहिल मुख्य आरोपी है और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
अब इस हत्याकांड में मुस्कान के माता-पिता के बयान के बाद अब नए सवाल खड़े हो गए हैं. क्या सच में मुस्कान और साहिल ने मिलकर यह अपराध किया, या इसमें किसी और का भी हाथ है? फिलहाल पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

