सौरभ राजपूत हत्याकांड: हिमाचल पहुंची मेरठ पुलिस को मिलीं ये अहम जानकारियां, होटल स्टाफ से भी पूछताछ
Saurabh Rajput Murder News: पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मेरठ से फरार होने के बाद साहिल और मुस्कान सबसे पहले 5 मार्च को शिमला पहुंचे थे.

Saurabh Rajput Murder News: सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच कर रही मेरठ पुलिस की टीम जब हिमाचल पहुंची, तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जांच में पता चला कि साहिल और मुस्कान 10 मार्च से 16 मार्च तक कसोल के होटल पूर्णिमा में रुके थे. होटल के रजिस्टर में दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया था.
पहले शिमला, फिर कसोल में रुके
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मेरठ से फरार होने के बाद साहिल और मुस्कान सबसे पहले 5 मार्च को शिमला पहुंचे थे. दोनों विक्ट्री टनल के पास स्थित एक होटल में ठहरे थे और वहां की पेमेंट ऑनलाइन की गई थी. होटल के स्टाफ को उन्होंने बताया था कि हाल ही में उनकी शादी हुई है और वे हनीमून मनाने आए हैं.
हत्या के बाद ऐशो-आराम?
यह खुलासा इस केस में एक नया मोड़ जोड़ रहा है. सौरभ की हत्या के बाद साहिल और मुस्कान हिमाचल में घूमते रहे और खुद को पति-पत्नी बताते रहे. सवाल उठता है कि क्या वे पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा कर रहे थे, या हत्या पहले से ही प्लान की गई थी?
दिल के आर-पार चाकू, गर्दन-कलाई पर निशान, स्ट्रोक से सौरभ की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
मेरठ पुलिस अब यह जांच कर रही है कि साहिल और मुस्कान ने वहां किससे मुलाकात की? क्या उन्होंने किसी को अपनी असली पहचान बताई थी? पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस पूरे प्लान में कोई और भी शामिल था.
होटल स्टाफ से भी हो रही पूछताछ
पुलिस ने होटल पूर्णिमा और शिमला के होटल के स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है. दोनों होटलों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
सवालों के घेरे में मुस्कान और साहिल
सौरभ की हत्या के बाद साहिल और मुस्कान हनीमून मनाने की तरह घूमते रहे, यह इस केस को और पेचीदा बना रहा है. पुलिस को अब यह पता लगा रही है कि क्या ये किसी बड़े साजिश का हिस्सा है और क्या किसी और को भी इसमें शामिल करने की कोशिश की थी .
जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड में और खुलासे हो सकते हैं. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होते ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
