दिल के आर-पार चाकू, गर्दन-कलाई पर निशान, स्ट्रोक से सौरभ की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
Saurabh Rajput मामले में Meerut Police अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह साफ हो सकेगा कि हत्या से पहले सौरभ को कोई नशीला पदार्थ दिया गया था या नहीं.

Saurabh Rajput News: सौरभ राजपूत मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई थी. डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, सीने में तीन गहरे घाव मिले हैं, जिनमें से एक चाकू सीधे दिल के आर-पार हो गया था. इसके अलावा कलाई और गर्दन पर भी चाकू के वार के निशान पाए गए हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सौरभ की मौत चाकुओं के वार के बाद हुए स्ट्रोक (अचानक झटके से हुई मौत) से हुई. शव को देखने से पता चलता है कि हत्या करीब 14 दिन पहले हुई थी.
हत्या की वजह जानने के लिए भेजा गया बिसरा
हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर या नशे की पुष्टि नहीं हुई है. इसके बावजूद, मामले को पूरी तरह स्पष्ट करने के लिए बिसरा को सुरक्षित रखकर फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है.
मेरठ पुलिस अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह साफ हो सकेगा कि हत्या से पहले सौरभ को कोई नशीला पदार्थ दिया गया था या नहीं.
बता दें इस पूरे मामले में दो आरोपी मुस्कान और साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूरे मामले की अभी भी जांच जारी है पुलिस की माने तो मुस्कान और साहिल ने हत्या की बात कबूल भी कर ली है.
50 लाख रुपये के लिए की थी पिता की हत्या, 9 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
सौरभ राजपूत की हत्या को लेकर पुलिस पहले दिन से ही जांच कर रही है. अब जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, तो पुलिस हत्या के पीछे के कारणों को खंगालने में जुट गई है.
सौरभ के परिवारवालों का कहना है कि यह हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई है. परिवार ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को सख्त सजा दी जाए.
आगे क्या होगा?
फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों के ख़िलाफ़ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

