UP Assembly Election 2022: पूर्व सांसद और कांशी राम बहुजन मूलनिवास पार्टी की अध्यक्ष सावित्रीबाई फुले ने चंद्रशेखर आजाद के अखिलेश यादव को दलित विरोधी बताने पर उन्हें आरएसएस और बीजेपी का साजिश का हिस्सा बताया. चंद्रशेखर आजाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस साजिश के तहत चंद्रशेखर आजाद और गंगाराम अंबेडकर से अखिलेश यादव पर दलित विरोधी होने का आरोप लगवा रही है. आरएसएस, बीजेपी साजिश के तहत दलित नेताओं को उकसा कर दलित समाज को बांटना चाहती है.
इसके साथ ही बीजापी सांसद संघमित्रा मौर्य पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए सांसद बनकर बैठी हैं. पिछड़ी जातियों का आरक्षण खत्म हुआ लेकिन संघमित्रा मौर्य ने एक शब्द भी नहीं बोला. यह सांसद विधायक बनने के लिए परेशान रहती हैं. यह अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी में गई हैं. साथ ही इस बात के भी संकेत दिए कि उनकी पार्टी के कुछ लोग गठबन्धन में आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. यह भी संकेत दिए कि अखिलेश यादव अगर मुख्यमंत्री बनेंगे तो किसी दलित को उपमुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा चुवाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. वहीं दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 14 फरवरी और 20 फरवरी को होगा. चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा. पांचवे चरण की वोटिंग 27 फरवरी और छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा. सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे और इसी के साथ साफ हो जाएगा कि यूपी में इसबार जनता ने किसे सत्ता की चाबी सौंपी है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: जेवर सीट से बीजेपी के धीरेंद्र सिंह और दादरी से तेजपाल नागर ने किया नामांकन