वाराणसी, एबीपी गंगा। आज से शिव का महीना यानी सावन शुरू हो गया है। आज सावन का पहला दिन है। शिव की नगरी काशी शिवभक्तों के हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज रही है। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए देश के कोने-कोने से लाखों भक्त वाराणसी पहुंचे हैं | सावन में पूरे एक महीने तक वाराणसी में देशभर से श्रद्धालु भगवान भोले शंकर से प्रार्थना करके अपना मन वांछित फल मांगने आते हैं।


शिव की नगरी काशी में सावन के पहले दिन शिव भक्त कांवरियों की भारी भीड़ दर्शन को उमड़ी है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ के साथ ही काशी के प्रमुख शिवालयों में भी शिव भक्त बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं। चारों ओर बोल बम के जयकारे गूंज रहे है। काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रात से ही कांवरियों की भारी भीड़ लाइन में लगकर विश्वनाथ के दर्शन के लिए अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से शिवभक्तों के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।



सावन के पहले दिन भगवान शिव के त्रिशूल पर विराजमान काशी नगरी के सभी सड़के केसरिया रंग में रंगी नजर आईं। जहां केसरिया धारण किए शिव भक्त बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिे काशी पहुंचे हैं। प्रयाग और दूसरे इलाकों से जल लेकर काशी आने वाले भक्तों ने लंबी कतारों में घंटों लगकर बाबा का दर्शन किया।


काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी दया नन्द शास्त्री ने बताया कि आज से श्रावण मास शुरू हो रहा है। स्वयं शंकर जी आशुतोष बाबा विश्वनाथ का अति प्रिय महीना है। अभिषेक प्रिय विष्णु शंकर जी के जलाभिषेक का विशेष महत्व है और बहुत फल प्राप्त होता है। सुख और शांति का प्रतीक है। कोई भी श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करता है, वह बाबा की कृपा से पुण्य का भागी बनता है।



सावन में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने आए मध्य प्रदेश के लोकेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि भोर में गंगा स्नान करके तभी से लाइन में लगे हैं। आज से सावन शुरू हुआ है। आज बाबा का पहला दर्शन करने आए हैं। लोकेश ने कहा कि इतनी भीड़ है देख कर बहुत अच्छा लग रहा है। सावन के पहले दिन गाजीपुर से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए श्रीकांत यादव ने कहा कि दर्शन करके बाबा से यही कामना है कि देश समाज और परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे। श्रीकांत ने कहा कि मैं पिछले साल की बाबा का दर्शन करने आया था और इस साल भी आया हूं।



द्वादश ज्योतिर्लिंग में प्रमुख ज्योतिर्लिंग के रूप में बाबा विश्वनाथ के प्रिय महीने सावन का आज प्रथम दिन है। श्रद्धालु गंगा स्नान करके बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करते है। रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। चंद्र ग्रहण का मोक्ष होने पर घाटों पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। आज से लेकर पूरे 1 महीने तक वाराणसी में देश भर से श्रद्धालु भगवान भोले शंकर से प्रार्थना करके अपना मन वांछित फल मांगने आते हैं।