Sawan Second Somvar 2022: सावन के दूसरे सोमवार पर राम नगरी अयोध्या शिवमयी हो गई है. हर हर महादेव और भोले शंकर के जयकारों से राम की नगरी गूंज रही है. आस्था का जनसैलाब कोरोना काल के दो साल बाद दिखाई दे रहा है. भगवान शिव का जलाभिषेक करने बड़ी संख्या में दूर-दूर से कांवड़िए अयोध्या पहुंचे हैं. हर हर महादेव की गूंज के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी धूम है. दुकानों में मोदी योगी की फोटो लगी टी-शर्ट बिक रही है. एक तरफ भोले शंकर दूसरी तरफ योगी मोदी की विशेष टी शर्ट पहने कांवड़िए अयोध्या में जगह जगह मौजूद हैं. गेरुए वस्त्र में कांवड़िए झूमते नजर आ रहे हैं.


सावन के दूसरे सोमवार पर कांवड़ियों का सैलाब


देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में से एक अयोध्या का नागेश्वर नाथ मंदिर कांवड़ियों की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है. इसलिए दूर-दूर से कांवड़िए सावन महीने में अयोध्या आते हैं. दर्शन पूजन के बाद शिव भक्ति में झूमते कांवड़ियों का अल्हड़पन लोगों का मन मोह लेता है. सरयू के घाट हों या फिर अयोध्या के मंदिर हर जगह कांवड़ियों का बड़ा हुजूम दिखाई दे रहा है और राम की नगरी बम भोले के नारों से गूंज रही है.


कांवड़ियों के आकर्षण का केंद्र बना कांवड़ ड्रेस


इस बार कांवड़ियों के आकर्षण का केंद्र योगी मोदी का प्रिंट वाला कांवड़ ड्रेस भी है. अयोध्या में जगह जगह सड़क किनारे दुकानों पर योगी मोदी का प्रिंट वाला कांवड़ ड्रेस बिक रहा है. सामने से गुजरते कांवड़िए उत्साह से विशेष कांवड़ ड्रेस को देखते हैं और खरीदते भी हैं. अयोध्या में रोजाना सैकड़ों योगी मोदी का प्रिंट वाला कांवड़ ड्रेस बिक रहा है.


Watch: सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से की कांवड़ यात्रा की समीक्षा, कांवड़ियों पर बरसाए गए फूल


दुकानदार ने पूछने पर बताया कि कांवड़ यात्रा में शामिल खासकर युवकों की तरफ से विशेष ड्रेस की बड़ी डिमांड थी. कांवड़ियों की मांग को देखते हुए योगी मोदी की प्रिंटेड ड्रेस तैयार करने का फैसला किया. दुकान से रोजाना लगभग 50 योगी मोदी का प्रिंट वाला ड्रेस बिक रहा है. कांवड़ यात्रा पर निकले किशन ने व्यवस्था की सराहना की. उनका दावा है कि कांवड़ यात्रा की शानदार व्यवस्था किसी भी सरकार में नहीं मिली.


योगी मोदी की प्रिंट वाले ड्रेस की मची है धूम


योगी मोदी को हम देख रहे हैं. बहुत अच्छी व्यवस्था दे रहे हैं. 2 साल के बाद कांवड़ यात्रा हो रही है. अन्य कांवड़ियों की तरह हम भी विशेष ड्रेस को खरीदकर रखते हैं. एक की खरीददारी के बाद एक और खरीद रहे हैं. दिखाई देने पर कांवड़ यात्री योगी मोदी वाली ड्रेस रुक कर खरीदने लगते हैं. योगी मोदी की बहुत अच्छी सरकार चल रही है. दुकानदार अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि कांवड़ियों के जत्थे की मांग पर योगी मोदी वाली ड्रेस बेचना शुरू किया है. रोजाना 50 से 60 विशेष तरह की ड्रेस बिक जाती है. 


Kanwar Yatra 2022: आजम खान की मांग- हादसे में जान गंवाने वाले कांवड़ियों को 50 लाख का मुआवजा दे सरकार