Varanasi News: इस साल वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए करीब 1.63 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं. इससे पिछले कई साल का रिकॉर्ड टूट गया है. ये जानकारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दी है. वर्मा ने बताया  कि पूरे देश से इस बार भारी संख्या में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे हैं. भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से बाबा विश्वनाथ के खजाने में भी भारी इजाफा हुआ है. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ सुनील वर्मा के अनुसार काशी विश्वनाथ धाम में हुए चढ़ावे की गिनती जारी है. वर्मा के अनुसार इस साल मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मंदिर प्रबंधन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से काफी संतुष्ट दिखे हैं. 


बता दें कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर दराज से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. सावन में खासतौर पर यहां भारी भीड़ देखी जाती है. लेकिन इस साल यहां आने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़ों ने पिछले वर्षो के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में नियमित दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि भव्य काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. पहले संकरी गलियां से होकर गुजरना पड़ता था लेकिन अब चार प्रमुख द्वारा और बड़े परिसर की वजह से दर्शन करने में आसानी होती है. इसके अलावा भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से बाबा विश्वनाथ के खजाने-चढ़ावे में भी भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसकी गिनती लगातार जारी है.


1.63 करोड़ लोगों ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन
मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार सावन के महीने में देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. आंकड़ों के मुताबिक सावन के महीने में सभी 8 सोमवार को कुल 1 करोड़ 63 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.  इस दौरान उनके प्रवेश से लेकर सभी सुविधाओं का खास तौर पर ख्याल रखा गया. मंदिर परिसर में उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हेल्प डेस्क से लेकर सभी आवश्यक इंतजाम किए गए. इसके अलावा भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को देखते हुए यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बाबा विश्वनाथ के चढ़ावे में भारी बढ़ोतरी हो सकती है जिसकी गिनती लगातार जारी है.


गोवा के बदले लोगों को मां गंगा तट पर आना पसंद
वाराणसी के निवासी श्रीपति मिश्र ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि बीते दो से तीन सालों से लगातार वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. यह स्पष्ट बताता है कि लोग भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पित हो रहे हैं. उन्हें भारतीय परंपरा, धर्म कर्म और सनातन संस्कृति की पूजा पद्धति काफी पसंद आ रहीं है. यही वजह है कि लोग गोवा व अन्य पर्यटन क्षेत्र जाने के बदले धार्मिक नगरी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और मां गंगा के तट पर आना पसंद कर रहे हैं. यह संपूर्ण काशी वालों के साथ-साथ सनातन संस्कृति को मानने वालों के लिए भी हर्ष का विषय है.


ये भी पढ़ें:


UP News: 'जो 2014 में आये थे 2024 में चले जाएंगे', सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला