Kashi Vishwanath Temple: सावन का छठा सोमवार कल (14 अगस्त) को है जिसको लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार बाबा का शंकर पार्वती गणेश स्वरूप का श्रृंगार होगा. सावन का महीना इस बार लंबा चल रहा है और महादेव के भक्तों के लिए विशेष पूजा अर्चना करने का अवसर भी है. बाबा के भक्त बाबा को अलग-अलग रूपों में सजाते रहते हैं. श्रावण मास की बात करें तो इसने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का हर सोमवार को अलग रूप में श्रृंगार हुआ है.
पिछले पांच सोमवार को बाबा के पांच स्वरूपों के श्रृंगार का भक्त दर्शन कर चुके हैं. इस बार छठे सोमवार को बाबा का शंकर पार्वती गणेश स्वरूप का श्रृंगार होगा. वहीं सातवें सोमवार की बात करें तो बाबा का अर्धनारीश्वर स्वरूप का शृंगार होगा और अंतिम व आठवें सोमवार को बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार होगा. बाबा विशेश्वर के भक्त छठे सोमवार को बाबा के पूरे परिवार का एक साथ दर्शन कर सकेंगे. अधिमास होने से इस वर्ष श्रावण माह 2 महीने का हो गया है. जिससे आठ सोमवार पड़ रहे हैं और बाबा हर सोमवार को अलग स्वरूप में भक्तों के सामने प्रकट हो रहे हैं.
शिवभक्त पुत्र प्रथमेश के साथ भगवान शंकर और मां पार्वती का सावन के छठे सोमवार को दर्शन करेंगे. श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के शंकर पार्वती गणेश स्वरूप का भव्य श्रृंगार होगा. पिछले पांच सोमवारों की बात करें तो बाबा कि जिन 5 स्वरूपों के दर्शन भक्तों को हुए हैं उनमें बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा स्वरूप, गौरी शंकर स्वरूप, अमृत वर्षा स्वरूप, भागीरथी स्वरूप, तपस्यारत पार्वती स्वरूप शामिल हैं. अब छठे सोमवार को लोग नीलकंठ के शंकर पार्वती गणेश स्वरूप का भाव दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसकी काफी मान्यताएं हैं. पिछले 2 साल से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन जाने के बाद भक्तों की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई है.
Bhadohi News: 'जिले में आओगे तो...', बीजेपी सांसद को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी