Watch: सावन के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा, भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया
Sawan 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सावन के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया और विधिवत पूजा अर्चना की. सीएम ने प्रदेश वासियों को सावन की शुभकामनाएं दीं.
CM Yogi Adityanath Sawan Puja 2023: आज से पवित्र सावन (Sawan 2023) का महीना शुरू हो गया है. सावन के पहले दिन भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी हैं. बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी सावन के पहले दिन गोरखपुर (Gorakhpur) में विशेष पूजा अर्चना की. सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में भगवान शिव की अराधना की और विधिवत तरीके से भगवान का रुद्राभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने यहां हवन भी किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सावन के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं, इसमें सीएम योगी भगवान शिव की आराधना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सावन महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. शिवभक्तों के लिए ये महीना बेहद खास होता है. इस महीने में भगवान शिव की विशेष अराधना होती है. सावन के पहले ही दिन मंगला गौरी व्रत पड़ रहा है. इस दिन मां मंगला गौरी की उपासना की जाती है. कहते हैं इस व्रत को करने से मां पार्वती और भगवान शिव की विशेष कृपा बरसती है.
सीएम योगी ने दी सावन की शुभकामनाएं
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश वासियों को सावन के महीने की शुभकामनाएं दी और प्रार्थना की कि भगवान शिव सभी की मनोकामना को पूरी करें. सीएम योगी ने ट्वीट किया, 'सभी प्रदेश वासियों और श्रद्धालुओं को देवाधिदेव महादेव के पावन 'श्रावण मास' के शुभारंभ की अनंत शुभकामनाएं. बाबा भोलेनाथ सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें, यही प्रार्थना है.' इसके आगे उन्होंने लिखा, भगवान भोलेनाथ की आराधना-उपासना को समर्पित, पावन मास श्रावण आज से प्रारंभ हो रहा है. अटूट श्रद्धा और समर्पण की प्रतीक, कांवड़-यात्रा के पुण्यभागी, सभी भक्तों का स्वागत-अभिनंदन है. लोक-मंगल के ध्येय से परिपूर्ण इस यात्रा के प्रति मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.
आपको बता दें कि इस बार सावन दो महीने का है. इस बार सावन 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा. सावन में ही कांवड़ यात्रा भी होती है, सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या एनसीपी की तरह टूट जाएगी अखिलेश यादव की सपा? महाराष्ट्र के बाद यूपी की सियासत में बढ़ी हलचल