Prayagraj News: भगवान शिव की आराधना के महीने सावन के तीसरे सोमवार पर आज संगम नगरी प्रयागराज के शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. भोले भंडारी को खुश करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कोई मंदिरों में जलाभिषेक कर रहा है तो कोई दूध व बेल की पत्तियों से पूजा- अर्चना कर रहा है. सावन के तीसरे सोमवार पर आज प्रयागराज के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. कई कांवडिए भी शिव मंदिरों में पूजा-आराधना के बाद संगम का जल लेकर ज्योतिर्लिगों की यात्रा पर निकल पड़े हैं.


तीसरे सोमवार पर आज शहर के मनकामेश्वर मंदिर, दशाश्वमेध मंदिर, तक्षक तीर्थ मंदिर, सोमेश्वर महादेव, शिव कोटि  मंदिर और पड़िला महादेव समेत सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लम्बी लाइन लगी हुई है. इस मौके पर कई शिव मंदिरों में भजन व आरती के विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं. सर्व मंगल की कामना के लिए कई जगहों पर विशेष रुद्राभिषेक और महायज्ञ के आयोजन भी किया जा रहे हैं 


हर सोमवार को होती है तांगा दौड़
इस मौके पर शिव मंदिरों व दूसरी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरो के जरिए की जा रही है. सावन के हर सोमवार पर प्रयागराज में तांगा दौड़ भी होती है, जिसे देखने के लिए देश के कोने- कोने से श्रद्धालु यहाँ आते हैं. पौराणिक मान्यताओं के चलते संगम नगरी प्रयागराज में सावन का विशेष महत्व है.




सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर प्रयागराज में ब्रह्म मुहूर्त से ही दर्शन पूजन शुरू हो गया है. तमाम श्रद्धालु आधी रात को ही मंदिरों में पहुंचकर कपाट खोलने का इंतजार कर रहे थे. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आज व्रत भी रखा हुआ है. यूपी की योगी सरकार पिछले कई सालों से प्रयागराज में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करा रही है. इस बार यह आयोजन सावन महीने के चौथे सोमवार पर हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Waqf Board Assets: यूपी में है सबसे ज्यादा वक्फ बोर्ड की संपत्ति, पूरब से पश्चिम तक फैला है साम्राज्य