Prayagraj News: भगवान शिव की आराधना के महीने सावन के दूसरे सोमवार पर संगम नगरी प्रयागराज के शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भोले भंडारी को खुश करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कोई मंदिरों में जलाभिषेक कर रहा है तो कोई दूध व बेल की पत्तियों से पूजा- अर्चना कर रहा है. सावन के दूसरे सोमवार पर प्रयागराज के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. कई कांवडिए भी शिव मंदिरों में पूजा-आराधना के बाद संगम का जल लेकर ज्योतिर्लिगों की यात्रा पर निकल पड़े हैं.
दूसरे सोमवार पर आज शहर के मनकामेश्वर मंदिर, दशाश्वमेध मंदिर, तक्षक तीर्थ मंदिर और पड़िला महादेव समेत सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लम्बी लाइन लगी हुई है. इस मौके पर कई शिव मंदिरों में भजन व आरती के विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं. यमुना तट स्थित प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर में सुबह के वक्त भोलेनाथ की विशेष आरती हुई. इस आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भोले के भक्त मौजूद थे. इस दौरान पूरा माहौल शिव मय हो गया था.
तांगा दौड़ देखने को आते हैं दूर-दराज के श्रद्धालु
इस मौके पर शिव मंदिरों व दूसरी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. मंदिरों की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के जरिए की जा रही है. सावन के हरे सोमवार पर प्रयागराज में तांगा दौड़ भी होती है, जिसे देखने के लिए देश के कोने- कोने से श्रद्धालु यहाँ आते हैं. पौराणिक मान्यताओं के चलते संगम नगरी प्रयागराज में सावन का विशेष महत्व है. आज यहां कई जगहों पर कजरी गायन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव का कृपा अपार मिलती है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा या BSP, एक ही नाव पर दोनों पार्टी, लेकिन अगुवा कौन?