UP News: महोबा में सावन मास के आखिरी सोमवार पर अजीबोगरीब मामला सामने आया है. व्रत रखने वाली महिला के पैर में 3 घंटे तक काला कोबरा लिपटा रहा. इस दौरान भगवान शंकर की आराधना में लीन महिला को जहरीले सांप ने नुकसान नहीं पहुंचाया. 16 सोमवार का व्रत रखने वाली महिला के साथ घटित घटना चर्चा का विषय बन गई. हैरान करनेवाला मामला सदर तहसील क्षेत्र में आने वाले डहर्रा गांव का है. मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने कोबरा को भगाने का प्रयास किया.


सावन मास के आखिरी सोमवार पर अजीबोगरीब मामला


सफलता नहीं मिलने पर सपेरे को बुलाया गया. सांप के कमरे से बाहर निकलने पर सपेरे ने पकड़ लिया. सपेरे की कैद में आने के बाद कोबरा से महिला की जान बची. हमीरपुर जनपद के देवीगंज गांव निवासी मिथिलेश यादव रक्षाबंधन पर्व पर मायके डहर्रा गांव आई हुई है.


बताया जाता है कि मिथिलेश वर्षों से सावन मास के सभी सोमवार का व्रत रखती है. इस बार भी भगवान शंकर की भक्त महिला ने 16 सोमवार का व्रत रखा था. बीती रात सोमवार के व्रत का प्रण लेकर मिथिलेश सो गई. सुबह 5:00 बजे उठने पर उसने खुद को काले सांप से घिरा हुआ पाया.


तीन घंटे तक महिला के पांव से लिपटा रहा जहरीला सांप


पैर से काला सांप फन फैलाकर लिपटा हुआ था. कोबरा सांप लिपटा देख महिला डर गई. मौत नजर आने पर महिला ने सांप के सामने हाथ जोड़कर भगवान शंकर का स्मरण शुरू कर दिया. महिला कमरे में रखी भगवान शंकर की मूर्ति से जिंदगी की भीग मांगती रही.


भाई ने बताया भोले शंकर की कृपा से बहन की बची जान


तीन घंटे तक कोबरा महिला के पांव से नहीं हटा. हैरानी की बात है कि कोबरा ने महिला को नुकसान नहीं पहुंचाया. स्थानीय लोग बताते हैं कि महिला का परिवार भी भगवान शंकर को पूजता है. महिला के भाई रविन्द्र कुमार ने बताया कि बहन ससुराल से रक्षाबंधन पर्व मनाने मायके आई थी. उन्होंने कहा कि सांप से लिपटी बहन को सावन मास में भगवान शंकर की कृपा से जान बची. 


Bareilly News: बस रोककर नमाज पढ़ाने के मामले में बर्खास्त कंडक्टर ने की आत्महत्या, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान