Sawan Somwar 2023: आज सावन का पहला सोमवार है. ऐसे में सुबह से ही शिव मंदिरों में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है, यूपी उत्तराखंड के तमाम शिवालयों में भक्त तड़के से ही भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं, जिसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं. हरिद्वार के दक्ष प्रजापति मंदिर में सुबह से ही भगवान शिव के भक्त मंदिर पहुंच गए और पूजा अर्चना की, तो वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा अराधना की जाती है. सावन के सोमवार को और भी ज्यादा महत्व होता है. इस दिन पूजा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा भक्तों पर बरसती है. हरिद्वार में दक्ष प्रजापति मंदिर में सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी लाइन लग गई. इस अवसर पर उन्होंने दूध और गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया और पूजा अर्चना की.
वाराणसी में गंगा नदी के किनारे बना काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. सावन के पहले सोमवार को यहां भी भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी, जिसे देखते हुए मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भक्तों को लाइनों में मंदिर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है ताकि किसी तरह की आपाधापी न हो. इस दौरान चारों तरफ लोग भक्ति भाव से विभोर नजर आए.
गोरखपुर में भी महादेव झारखंडी शिव मंदिर में भी आज बड़ी संख्या में भक्त नजर आए और उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और अपनी मन्नतें मांगी. लोगों का मानना है कि सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा और दर्शन करने से उनका भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होता है. मंदिरों में लगातार घन्टे की आवाज के साथ, हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे लग रहे हैं.