Sawan Somwar 2024: फिरोजाबाद में धूमधाम से निकाली गई बाबा महाकाल की पालकी यात्रा, भक्तों ने लगाए भोलेनाथ के जयकारे
Sawan 2024: फिरोजाबाद में सावन के पहले सोमवार को बाबा महाकालेश्वर की पालकी यात्रा निकाली गई. वहीं पालकी यात्रा में कई तरह की झांकियां भी निकाली गई. जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
Sawan Somwar 2024: सावन का महीना आते ही सभी भक्तगण बाबा भोलेनाथ की भक्ति में खो जाते हैं और चारों तरफ बम बम भोले के जयकारे लगना शुरू हो जाते है. जहां एक तरफ कावड़ यात्रा निकल रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी बाबा महाकालेश्वर की शाही सवारी पालकी यात्रा आज बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाए.
फिरोजाबाद में श्री बाबा महाकाल मित्र मंडल समिति द्वारा लगातार 6 वर्षों से राजाधिराज बाबा महाकाल की शाही सवारी पालकी यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाती है. आज छठवीं बार यह पालकी यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई. वहीं समिति के आयोजन कर्ताओं का कहना है कि आज ही के दिन उज्जैन में भी बाबा महाकाल की पालकी यात्रा निकलती हैं और उसी को लेकर आज के दिन ही हम भी यहां पालकी यात्रा निकालते हैं. इस पालकी यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है.
पालकी यात्रा में कई तरह की झांकियां भी
बाबा महाकाल की पालकी यात्रा फिरोजाबाद के राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होकर सदर बाजार होती हुई मोहल्ला गंज स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर जाकर संपन्न होती है. यात्रा में श्री बाबा महाकाल मित्र मंडल समिति के आयोजक बाबा की पालकी को कंधे पर रखकर ले जाते हैं और बम बम भोले के जयकारे भी लगाते हैं.पालकी पहुंचने के बाद बाबा महाकालेश्वर का प्रसाद का भोग लगाया जाता है और फिर भंडारे का आयोजन किया जाता है. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. वहीं किसी प्रकार की परेशानी न हो इसक लिए अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश भी दिया गया था.
ये भी पढ़ें: उन्नाव में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, किसान से 5 हजार रिश्वत लेते लेखपाल हुआ गिरफ्तार