Sawan Somwar 2024: सावन महीने के पहले सोमवार पर आज सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. भक्त आदि देव महादेव स्वयंभू शिवलिंग का जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना कर रहे हैं. भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद रखने के लिए प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है. यहाँ आने वाले शिवभक्तों के लिए पेयजल, प्रकाश, शौचालय, स्वास्थ्य आदि के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. अभरण सरोवर पर श्रद्धालु स्नान कर रहेंगे. जिसकी सुरक्षा के लिए तालाब में जाल लगाया गया है. 


शिवभक्तों को कतार बद्ध तरीके से जलाभिषेक करवाने के लिए बैरिकेडिंग की गई है.दूर दूर के जनपदों से आने वाले शिवभक्तों का जमावड़ा कल शाम से ही महादेवा पहुंच गए थे. तमाम श्रद्धालु पैदल व छोटे-बड़े वाहनों से हर हर बम बम के जयकारे लगाते हुए महादेव की नगरी में पहुंचकर जगह जगह भजन कीर्तन कर रहे हैं. मेले में तमाम दुकानें सजी हैं. 


सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन भी लगाए गए
मेले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक एडिशनल एसपी, चार सीओ, 11 एसएचओ, 14 इंस्पेक्टर, 110 उपनिरीक्षक, 7 महिला उपनिरीक्षक, 90 महिला आरक्षी, 380 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, पांच टीएसआई, 25 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 140 होमगार्ड, 30 ट्रैफिक पुलिस होमगार्ड, एक कम्पनी पीएससी air एक बम निरोधक दस्ता तैनात रहेंगे. मेले को चार जोन नौ सेक्टरों में में बांटा गया है. मेले क्षेत्र की निगरानी के लिए 45 कंट्रोल रूम से जुड़े सीसीटीवी कैमरे तथा 15 प्राईवेट कैमरे व ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं.


मेले पर पांच अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भी रखेंगे नजर
वहीं अभरण सरोवर पर एक मोटरबोट के साथ फ्लड कंपनी व चार गोताखोर तैनात हैं. मेले की व्यवस्थाओं पर पांच अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे. इसके अलावा एसडीएम पवन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार आलोक कुमार पाठक, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय, मेला प्रभारी महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी मेले की व्यवस्था में जुटे हैं. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी समय-समय पर मेला पहुंचकर कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे. श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़े करने के लिए चार पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.


ये भी पढ़ें: नेम प्लेट विवाद पर सुप्रीम आदेश का यूपी में दिखा ये असर, सामने आईं तस्वीरें