Sawan Somwar 2024: सावन के तीसरे सोमवार के दिन भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में आम श्रद्धालु सहित बड़ी संख्या में कांवरियों का पहुंचना जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन के तीसरे सोमवार को शाम 6:00 बजे तक तकरीबन ढाई लाख श्रद्धालु भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. ब्रह्म मुहूर्त से ही मंदिर परिसर से तकरीबन 2 से 3 किलोमीटर दूर तक कतार में लगकर श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बीते दो सोमवार की तुलना में आज मंदिर परिसर में कांवरियों की संख्या अधिक देखी जा रही है.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार सावन के तीसरे सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में पहुंचना जारी है. हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को एक भक्तिमय आनंदमय माहौल में बाबा का दर्शन प्राप्त हो रहा है. विशेष तौर पर आज कांवरियों की संख्या अधिक देखी जा रही है. शाम 6 बजे तक कुल 249657 श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर लिया है. कतार में लगकर शिव भक्तों का परिसर में पहुंचना जारी है.
पुष्प वर्षा के साथ हुआ शिव भक्तों का स्वागत
आज ब्रह्म मुहूर्त में जैसे ही शिव भक्त बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से श्रद्धालुओं कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई. इसके अलावा मंदिर परिसर में रेड कारपेट बिछाकर भी उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान श्रद्धालु भी काफी उत्साहित दिखाई दिए. पूरे दिन हर हर महादेव और बोल बम जय घोष के साथ अपना उत्साह व्यक्त करते श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर पहुंचते देखे गए.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस