Sawan 2024: कावड़ यात्रा मार्ग पर वाराणसी नगर निगम द्वारा एक महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया गया है. वाराणसी नगर आयुक्त की तरफ से कांवड़ यात्रा वाले मार्ग के मीट मांस की दुकानों को पूरे सावन माह के दौरान बंद रखने का दिशा निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा मार्ग पर पड़ने वाले जर्जर सड़कों को भी दुरुस्त करने की जिम्मेदारी तय की गई है. बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री आज से ही काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य शिवलिंगों पर जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं.
वाराणसी नगर निगम की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सावन माह को देखते हुए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. काशी आने वाले हर शिव भक्त और कांवड़ यात्रियों के सुगम दर्शन और यात्रा को लेकर नगर निगम ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है.
सावन माह में नहीं खुलेंगी मांस-मछली की दुकान
नगर आयुक्त के दिशा निर्देश पर वाराणसी के कांवड़ यात्रा वाले मार्ग के हर एक मीट मांस की दुकानों को पूरे सावन माह के दौरान खोलने की अनुमति नहीं रहेगी. इसके अलावा इन मार्ग पर कांवड़ यात्रियों के विश्राम, पानी पीने, चिकित्सा सुविधा व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को भी उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही कांवड़ यात्रा वाले मार्ग के सभी सड़कों को दुरुस्त रखने का भी दिशा निर्देश दिया गया है.
काशी विश्वनाथ धाम परिसर के बाहर रहेगा नो व्हीकल जोन
मैदागिन से काशी विश्वनाथ गेट नंबर 4 जाने वाले मार्ग को रविवार रात्रि 12:00 के बाद से ही नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया जाएगा. इसके अलावा एक अन्य रूट गोदौलिया गिरजाघर तक भी बड़े वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा. शाम से ही कांवरिया काशी विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर के ठीक बाहर लगे बैरिकेडिंग में ही कांवरिया श्रद्धालु रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन भगवान काशी विश्वनाथ को जल अर्पित करेंगे.
ये भी पढ़ें: उपेंद्र अग्रवाल की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम! वकीलों ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कर दी ये मांग