नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, एक अक्टूबर से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से फ्यूल खरीदने पर 0.75 फीसदी कैशबैक का फायदा नहीं मिलेगा। एसबीआई अपने कस्टमर को इस बारे में मैसेज भेजकर जानकारी भी दे रहा है। एसबीआई ने ये फैसला सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के निर्देश पर किया है। हालांकि एसबीआई के क्रेडिट कार्ड ऐसे भी हैं जिनके इस्तेमाल से आप सस्ता फ्यूल ले सकते हैं।


आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
एस क्रेडिट कार्ड पर कई तरह की छूट मिलती हैं। इसके अलावा फ्यूल लेने पर ए फीसदी सरचार्ज से छूट भी मिलती है। हालांकि इसके लिए आपको 500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक का फ्यूल खरीदना होगा।


एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड व एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड
इस क्रेडिट कार्ड पर अन्य छूट के अलावा 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज से छूट मिलती है। हालांकि इसके लिए 500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक का फ्यूल लेना होता है। फ्यूल सरचार्ज पर ज्यादा से ज्यादा 250 रुपये की छूट ही मिलेगी।


यात्रा एसबीआई कार्ड
इस कार्ड पर भी पेट्रोल पंप पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज से छूट मिलती है। हालांकि, इस कार्ड पर एक महीने में ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये के फ्यूल सरचार्ज पर छूट मिलेगी।


एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
इस क्रेडिट कार्ड पर भी पेट्रोल डलवाने पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज से छूट मिलती है। इसके लिए 500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक का फ्यूल लेना होता है।