नई दिल्ली, एबीपी गंगा। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के ग्राहक हैं और बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूर नहीं है, ऐसा आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। आप ऑनलाइन ही अपनी ब्रांच घर बैठे बदल सकते हैं। डिजिटलीकरण और इंटरनेट की दुनिया में बैंक अपने ग्राहकों के टाइम की वैल्यू बखूबी समझता है, इसलिए एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों के लिए ये सुविधा लेकर आया है।


इसके लिए खाते का KYC होना जरूरी


हालांकि, इसके लिए ग्राहक के खाते का केवाईसी (KYC) यानी नो योर क्लाइंट अपडेटेड होना जरूरी है। इसके साथ ही, ग्राहक का खाता भी उसके मोबाइल नंबर से रजिस्टर होना चाहिए। एसबीआई के वो सभी ग्राहक, जिनका KYC और मोबाइल नंबर उनके खाते से रजिस्टर है, वो आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने खाते को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच ट्रांसफर कर सकते हैं।


इस तरह ऑनलाइन करें खाता ट्रांसफर




  • सबसे पहले Net Banking के लिए LogIn करें।

  • लॉग इन करते ही आपके सामने Homepage खुलकर आ जाएगा।

  • होमपेज पर जाकर आपको E-Service पर क्लिक करना होगा।

  • बाईं तरफ आपको Saving Account Transfer दिखाई देगा, अब उसपर क्लिक करें।

  • अब उस खाते का चयन करें, जिसे आप दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं।

  • ऐसा करने के बाद आपको दूसरी बैंक की ब्रांच का कोड दर्ज करना होगा।

  • इसके बाद Get Branch Name के टैब पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपको ब्रांच का नाम, कोड दर्ज कर Submit पर क्लिक करना होगा।

  • जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे, आपसे जानकारी के सत्यापन के बारे में पूछा जाएगा।

  • जानकारी सही होने पर Confirm बटन पर क्लिक करें।

  • ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको लिखना होगा।

  • इसके बाद आपके सामने उस ब्रांच की पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी, जिसमें आपको अपना खाता ट्रांसफर किया है।

  • इसी के साथ, आपका खाता ऑनलाइन एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच पर आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा।


यह भी पढ़ें:

सुरक्षित निवेश का बेहतरीन विकल्प है पोस्ट ऑफिस के ये प्लान....रिटर्न की गारंटी भी

अच्छी खबर...टीडीएस पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, लाखों कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा