Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार को आगरा रोड स्थिति दीक्षित फॉर्म हाउस में भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय आगरा द्वारा स्वयं सहायता समूह एवं संयुक्त देयता समूहों के लिए ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. बैंक के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में साढ़े 6 करोड़ रुपये के लोन वितरित किए गए. इस अवसर पर एटा जनपद के स्वयं सहायता समूहों के 1000 से अधिक महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. इस अवसर पर लगभग 275 समूहों के लगभग 1000 महिला पुरुषों को 6. 5 करोड़ रुपये का लोन दिया गया. इसमें से उज्जवल सेवा संस्था, स्वयं सहायता समूह को 2 करोड़ रुपये का लोन दिया गया.
इस कार्यक्रम के दौरान एसबीआई दिल्ली के डीजीएम राजीव रतन श्रीवास्तव ने कहा कि स्टेट बैंक किसानों को विभिन्न योजनाओं में ऋण उपलब्ध करवाकर प्रधानमंत्री की किसानों की आय दोगुनी करने में अपनी भूमिका निभा रहा हैं. उन्होंने कहा कि हर जिले में कृषि क्षेत्र के किसानों को सही से ऋण वितरण हों और सरकार की योजना का उन तक लाभ पहुंचे ये मेरी जिम्मेदारी है. उन्होंने आगे कहा कि आज का कार्यक्रम स्वयं सहायता समूह और संयुक्त देयता समूहों को ऋण वितरण का है जिससे जो हमारी महिलाएं घरों में काम करतीं हैं वो भी मुख्य धारा में शामिल होकर देश और समाज की प्रगति में योगदान दे सकें.
किसानों की आय दुगुनी करने में सहयोग कर रहा है एसबीआई
कार्यक्रम के दौरान राजीव रतन श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि ये महिलाएं ऋण लेकर कुछ न कुछ काम करें जिससे उनकी आय बढे और इसका उपयोग उनके परिवार की और समाज की समृद्धि के लिए हो. डीजीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों की आय दोगुनी करने का जो उद्देश्य है, उसके लिए हम सभी काम कर रहे हैं, भारतीय स्टेट बैंक भी उसमें सहयोग कर रहा है. डीजीएम ने बताया कि इसके अतिरिक्त योजनाएं जैसे आत्मनिर्भर भारत योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना जैसी अनेकों योजनाओं के लिये लोन दिया जाता है. इस अवसर पर एसबीआई के रीजनल मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों और संयुक्त देयता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनके लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. जिससे वो अपने साथ अन्य महिलाओं को भी जोड़ सकें.
ये भी पढ़ें: