Rahul Gandhi News: राहुल गांधी के विरोध में उतरी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी, सदस्यता जाने का किया स्वागत
Rahul Gandhi Disqualified As MP: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह सब इसलिए किया गया ताकि राहुल गांधी संसद में सवाल नहीं कर सकें, लेकिन राहुल और कांग्रेस डर कर चुप नहीं रहेंगे.
Rahul Gandhi Disqualified Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मानहानि के मामले दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने के फैसले का सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने स्वागत किया है. सुभासपा नेता अरुण राजभर (Arun Rajbhar) ने कहा कि सुभासपा लोकतंत्र, संविधान मानने वाली पार्टी है, इस फैसले का स्वागत करती है. क्षेत्रीय दलों को फंसाने और उनका राजनैतिक भविष्य खत्म करने का कुचक्र कांग्रेस ने रचा था आज उसी फैसले के शिकार राहुल गांधी हुए.
वहीं इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कई नेताओं की सदस्यता BJP ने ली है और आज कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी की सदस्यता गई है. ये सब जानबूझकर असली मुद्दे जैसे- महंगाई, बेरोजगारी और अपने मित्र उद्योगपति पर बहस से ध्यान हटाने के लिए किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री और बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि संपूर्ण OBC समाज का अपमान करने वाले पूर्व सांसद राहुल गांधी को अपने कर्म अनुसार दण्ड मिला है.
हम धमकी के आगे नहीं झुकेंगे- जयराम रमेश
इसके साथ ही राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया को बताया कि आज शाम पांच बजे कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई है जिसमें इस लड़ाई को आगे ले जाने की रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह सब इसलिए किया गया ताकि राहुल गांधी संसद में सवाल नहीं कर सकें, लेकिन राहुल और कांग्रेस डर कर चुप नहीं रहेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘हम इस लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे. हम धमकी के आगे नहीं झुकेंगे और खामोश नहीं होंगे. प्रधानमंत्री से जुड़े अडाणी महाघोटाले में जेपीसी बनाने के बजाय राहुल गांधी को अयोग्य ठहरा दिया गया. भारतीय लोकतंत्र ओम शांति.’’