UP Nagar Nikay Chunav 2023: ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गैर-बीजेपी दलों की विपक्षी एकता पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के मंच पर एक साथ अखिलेश, नीतीश, सोनिया और मायावती आ जाएं और मुझे फोन आए तो मैं एक घंटा पहले ही पहुंच जाऊंगा. सुभासपा प्रमुख ने सीएम नीतीश कुमार को सुझाव देते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश में गठबंधन मजबूत करना होगा. ओमप्रकाश राजभर सुभासपा प्रत्याशियों का समर्थन करने बस्ती पहुंचे थे. उन्होंने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन मांगने मायावती के पास जाना चाहिए.


मायावती के प्रति ओपी राजभर का अचानक बदला सुर


बसपा से नजदीकी के सवाल का भी सुभासपा प्रमुख ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. ओम प्रकाश राजभर का मायावती गुणगान आगे भी जारी रहा. उन्होंने कहा कि मायावती की बसपा राष्ट्रीय पार्टी है. गठबंधन को मजबूत करने और बीजेपी को रोकने के लिए मायावती को ही आगे रखना पड़ेगा. मायावती के समर्थन में उतरे ओमप्रकाश राजभर बदले-बदले नजर आए. ओमप्रकाश राजभर कुछ दिन पहले बीजेपी से नजदीकियों के कारण सुर्खियों में आए थे.


बीजेपी में जाने की अटकलों पर जानिए क्या दिया जवाब


अटकलों का बाजार गर्म हो गया था कि ओपी राजभर बीजेपी खेमे में जा सकते हैं. उन्होंने अटकलों को विराम देते हुए कहा कि मैं अपनी पार्टी के विधायक दल का नेता हूं. सरकार से काम पड़ने पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पास जाता हूं. हमारी मुलाकात समस्याओं का समाधान कराने के लिए होती है. महागठबंधन पर ओमप्रकाश राजभर के सियासी बयान से लगता है कि मिशन 2024 की रूपरेखा बननी शुरू हो गई है. अब देखना होगा कि महागठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी मायावती होंगी या फिर कोई और? 


Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक, सेल्फी लेने की मची होड़, कार्यकर्ताओं ने की धक्का-मुक्की