'आजम खान को किनारे लगा रहे अखिलेश यादव', ओम प्रकाश राजभर का सपा मुखिया पर गंभीर आरोप
UP News: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें तो गुलाम नेता चाहिए जो गूंगा-बहरा हो बोले न बस हां में हां करे, आजम खान के मामले में समाजवादी पार्टी दोषी है.
Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इसी बीच अब सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सपा नेता आजम खान को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है.
अखिलेश यादव को गुलाम नेता चाहिए- अखिलेश यादव
यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा सपा ने आजम खान का इस्तेमाल तो किया और उनकी कौम का वोट भी लिया लेकिन कभी उन्हें और उनकी कौम को हिस्सेदारी नहीं दी. सपा ने आजम खान को कभी उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुझे आजम खान से मिलने सीतापुर जेल नहीं जाना दिया कहा कि हम उन्हें किनारे लगा रहे हैं आप उनको बढ़ाने जा रहे हो. उस समय मैं अखिलेश यादव के साथ था उन्हें तो गुलाम नेता चाहिए जो गूंगा-बहरा हो बोले न बस हां में हां करे, आजम खान के मामले में समाजवादी पार्टी दोषी है.
आजम खान के साथ सपा ने पक्षपात किया- आजम खान
वहीं कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस मामले में वह जेल में हैं उस मामले में समाजवादी पार्टी ने उन्हें फंसाया है. अगर सपा ने कानून के दायरे में होकर काम करती को आज वह जेल में नहीं होता. सपा ने आजम खान के साथ 100 प्रतिशत पक्षपात किया. अखिलेश यादव वोट के लिए मुस्लिमों को गुमराह करते हैं उन्हें वोट के लिए इस्तेमाल करते हैं और बीजेपी के खिलाफ भड़काते हैं. उन्होंने आजम परिवार के कोर्ट से 10 हजार हर्जाने के लिए समय मांगने के सवाल पर कहा पहले पहले तूती बोलती थी, वह राजा थे लेकिन अब वो बात नहीं रही है.
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट के बीच केशव प्रसाद मौर्य का बयान, यूपी का भी जिक्र किया