UP Lok Sabha Election 2024: ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे को बताया शेर का बच्चा, PM मोदी-सीएम योगी का जिक्र कर कही ये बात
UP Lok Sabha Chunav 2024: सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बड़बोले पन को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और अब एक फिर उन्होंने ऐसा ही बयान दे डाला है. उन्होंने सभा के दौरान बड़ी बात कह दी.
UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने घोसी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा से चाहे भले गठबंधन हो गया है, अगर कहीं आंच आई तो सबसे पहले इस्तीफा मैं दूंगा. इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को शेर का बच्चा बताया.
यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अरविंद राजभर शेर का बच्चा है गीदड़ नहीं हो सकता. वहीं ओम प्रकाश राजभर ने कहा अरविंद राजभर बिना चुनाव जीते इतनी हैसियत रखता है कि जब चाहे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मिल लेगा. इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर के लिए कहा कि मेरा लड़का पीएचडी किया है, किसी की औकात नहीं है उसके सामने बात करने की.
ओपी राजभर ने क्या कहा?
सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा था- "उनसे दिल्ली वालों ने पूछा था कि उन्हें यूपी सरकार में कौन सा विभाग चाहिए. मुझे बढ़िया विभाग मिला है और अब हम तीन साल तक मंत्री रहेंगे."
बता दें कि ओम प्रकाश राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर घोसी लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी हैं. सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बेटे की जीत के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
घोसी सीट पर कब है चुनाव?
घोसी सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले नॉमिनेशन के लिए सात मई को नोटिफिकेशन जारी होगा. इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख़ 14 मई को होगी. नामांकन वापस लेने की तारीख़ 17 मई है. इस सीट पर बसपा ने बालकृष्ण चौहान और समाजवादी पार्टी ने राजीव कुमार राय को चुनावी मैदान में उतारा है.
मायावती के संपर्क में स्वामी प्रसाद मौर्य! जल्द थाम सकते हैं बसपा का दामन