Lucknow News: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन को 80 सीटों पर जीत मिलेगी. बता दें कि दो लोकसभा में मिली शानदार जीत से उत्साहित बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि देश में 330 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन जीत का परचम लहराएगा.


'यूपी में एनडीए गठबंधन को मिलेगी 80 सीटों पर जीत'


लखनऊ में सुभासपा का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अलग-अलग दलों के नेताओं और पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने पार्टी का दामन थामा. खाद्य विभाग के पूर्व डीआईजी सर्वेश कुमार ओझा, सपा, कांग्रेस और बसपा के नेता रहे धर्मेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य राजू द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रुद्र राजन राजभर समेत करीब 20 से अधिक लोगों ने आज सुभासपा की सदस्यता ली. पार्टी मुख्यालय में ओम प्रकाश राजभर ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. सदस्यता ग्रहण के मौके पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि एक तरफ सुभासपा की ताकत बढ़ रही है. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता परेशान दिखाई दे रहे हैं.


सुभासपा के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बोले राजभर


राजभर ने कहा कि सपा नेताओं ने पुराने वीडियो को कटपेस्ट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में सुभासपा के अरविंद राजभर अखिलेश यादव को गोली मारने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं. उन्होंने वायरल वीडियो को फर्जी बताया. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आजमगढ़ में करवाने की बात से सपा बौखला गई है. सपा के नेता आजकल पीला गमछा देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा ने अब तक पिछड़ा और दलित वर्ग की उपेक्षा की है. दलित और पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. राजभर ने उदाहरण देते हुए कहा कि खरवार या चौहान जाति से राज्यपाल बीजेपी बना सकती है. विश्वकर्मा की जाति के नेता को भी एमएलसी बनाने का काम बीजेपी ने किया है.


Uttarakhand Weather: चोरगलिया शेर नाले की तेज धार में बह गया ड्राइवर, घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं मिली सफलता