Caste Census News: इजरायल और हमास में जंग जारी है और पिछले कई दिनों से गोलाबारी भी हो रही है. इसको लेकर विश्व स्तर पर आतंकवाद के विरुद्ध जहां कई देश खड़े हो गए हैं, वहीं भारत भी आतंकवाद से काफी दिनों से पीड़ित रहा है. गाजीपुर के दौरे पर आए ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि भारत की तरफ से जो प्रयास हो रहा है, पूरे दुनिया में आतंकवाद खत्म होना चाहिए. क्योंकि इसकी चपेट में पूरी दुनिया है, अगर उसको खत्म करने के लिए कोई अभियान चला रहे हैं तो उसका समर्थन करना चाहिए जिस परिवार का लड़का आतंकवादियों की भीड़ चढ़ जाता है और उसकी लाश जब परिवार के दरवाजे पर आती है तब उससे पूछिए कि उसे पर क्या बितती है.


वहीं 69000 शिक्षक भर्ती पर अखिलेश यादव के द्वारा इन लोगों की तत्काल नियुक्ति की मांग की गई है जिस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि जहां पर लड़ाई लड़नी है वहां पर तो नहीं बोल पाते हैं. जब सदन चल रहा था तब तो वहां पर आवाज नहीं उठाई वहां पर अगर बोलते तो मजबूती रहती बाहर बोलने से क्या होगा. सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास इन सब के अलावा अब कोई काम नहीं रह गया है घूम-घूम कर सिर्फ आंदोलन करें.


वहीं जब उनसे पूछा गया कि जातिगत जनगणना जो बिहार सरकार ने कराया है और उत्तर प्रदेश में भी इसकी मांग उठ रही है इसको लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी जाति जनगणना होनी चाहिए. इसके लिए हम 20 साल से चिल्ला रहे हैं. हमने जब इसके लिए आवाज उठाई थी यह आवाज अखिलेश यादव राहुल गांधी मायावती और सोनिया गांधी के कानों तक गई थी. आज इसके लिए जो लोग भी चिल्ला रहे हैं उनसे पूछो कि वह इसके लिए आज क्यों चिल्ला रहे हैं जब तुम लोग सत्ता में थे तो क्यों नहीं किया. 


उन्होंने कहा कि हर 10 साल पर जातिवाद जनगणना होनी चाहिए चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार चार बार बसपा की सरकार और 40 साल कांग्रेस की सरकार रही है, तब इन लोगों ने क्यों नहीं किया. इन लोगों का बयान था कि हम लोग जातिवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं इसलिए जातिवार जनगणना नहीं चाहते. साल 2011 में जब जातिवाद जनगणना हुई थी और सामने करने की बात लोकसभा में आई थी तब राहुल गांधी ने उसे पेपर को लोकसभा में फाड़ा था. राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव भी थे उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी थे मायावती का भी समर्थन था आप लोग जब सत्ता में रहोगे तो काम नहीं करोगे और अधिकारियों से भी काम नहीं करने दोगे.


IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सपा सांसद एसटी हसन की भविष्यवाणी, बताया- किसकी होगी जीत