UP News: निषाद पार्टी सुप्रीमो डॉ संजय निषाद और SBSP सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर की विधान भवन में मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच विधानसभा में निषाद पार्टी ऑफिस में मुलाकात हुई. ओमप्रकाश राजभर का हृदय परिवर्तन होने पर संजय निषाद ने बधाई दी. आज से शुरू हुए विधानसभा सत्र में संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात हुई है. 


इस मुलाकात के दौरान ओम प्रकाश राजभर का संजय निषाद ने स्वागत किया और कहा कि एक समय था जब आप अपनी तरफ हमें बुलाते थे पर आपका हृदय परिवर्तन हुआ और आप एनडीए के सहयोगी बने इसलिए आपका स्वागत है. संजय निषाद ने ओम प्रकाश राजभर से कहा हम दोनों मार्शल कौम के हैं, हम दोनों राजा के वंशज हैं और हम दोनों विदेशियों से लड़ने वाले लोग हैं और अगर हम मिल जाएंगे तो हम किसी से भी लड़ सकते हैं.


संजय निषाद ने कहा कि क्योंकि हम दोनों अति पिछड़ों के नेता हैं इसलिए दोनों मिलकर अति पिछड़ों की आवाज उठाएंगे और बाकी दल जो अति पिछड़ों की आवाज उठाने का ढोंग रचते हैं उनको सही जवाब मिलेगा. पिछड़ों के नाम पर जो लोगों ने ठगी कर रखी है उनको हमारे आपके साथ आने से पिछड़ों की आवाज को दम मिलेगा.


दोनों नेताओं ने इस बात की चर्चा की कि कुछ क्षेत्रों में सुभासपा का प्रभाव है तो कुछ क्षेत्रों में निषाद पार्टी का प्रभुत्व है. इसके साथ ही जहां पर आशीष पटेल के दल अपना दल (एस) का अस्तित्व है, तीनों अपने अपने तरीके से पूरे दमखम से एनडीए का साथ देंगे. दोनों दलों के नेताओं ने अपने-अपने आरक्षण के मुद्दे को भी सही दिशा से आगे बढ़ाने पर चर्चा की. आज से शुरू हुए सत्र में भी दोनों नेता अब एक दूसरे के करीब बैठे दिखेंगे. सपा के गठबंधन से अलग होने के बाद अब ओमप्रकाश राजभर की सीट संजय निषाद के बगल में लगी है. दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के सामने मुलाकात के बाद आज दूसरी बार दोनों नेता मिले थे.


UP Monsoon Session: 18वीं विधानसभा के 39 'मौन' माननीय नहीं रहेंगे खामोश, स्पीकर देंगे इन विधायकों को बोलने का अलग से मौका