UP Politics: बिहार की सियासी हलचल पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, AAP-TMC पर भी कसा तंज
Om Prakash Rajbhar on Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार की NDA से एक बार फिर नजदीकियों को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि राजनीति में कुछ भी मुमकिन है और आने वाले समय में जो कुछ भी होगा सबके सामने रहेगा.
![UP Politics: बिहार की सियासी हलचल पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, AAP-TMC पर भी कसा तंज SBSP Chief Om Prakash Rajbhar React on Bihar Political Turmoil and Taunt on AAP TMC ANN UP Politics: बिहार की सियासी हलचल पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, AAP-TMC पर भी कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/706447b54049c21fd3c0e95725fce27b1706185095077487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: देश में कुछ ही महीना बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल पार्टियों ने अपने बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. पश्चिम बंगाल से लेकर पंजाब तक इसका असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. जहां टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने I.N.D.I.A गठबंधन से अलग होकर लोकसभा चुनाव 2024 में अकेले लड़ने का इरादा स्पष्ट कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवतत मान ने भी I.N.D.I.A गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसी बीच अब बिहार में चल रही सियासी हलचल पर भी सभी नजरें हैं. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बिहार की सियासी हलचल पर एक बड़ा दावा किया है.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बिहार की सियासी हलचल पर कहा- "हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इंडिया गठबंधन ठगबंधन का मेल है. इसमें सभी पार्टियों अपने-अपने हित के लिए जुड़ी हैं ना कि सामाजिक हित के लिए. आने वाले कुछ ही दिनों में और भी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी." वहीं सुभासपा प्रमुख ने आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इन पार्टियों को पता है कि वह दूसरे राज्यों में वहां की क्षेत्रीय पार्टियों को वोट नहीं दिलवा पाएंगी. इसलिए उन्होंने एनडीए के खिलाफ अकेले लड़ने का फैसला किया है. उदाहरण के तौर पर ममता बनर्जी जानती हैं कि वह अखिलेश यादव के लिए उत्तर प्रदेश में कुछ भी नहीं कर पाएंगी. इसलिए वह गठबंधन से अलग होकर ही चुनाव लड़ रही हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में हम सभी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और बड़ी जीत हासिल करेंगे.
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए से एक बार फिर नजदीकियों को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि राजनीति में कुछ भी मुमकिन है और आने वाले समय में जो कुछ भी होगा सबके सामने रहेगा. एनडीए शीर्ष नेतृत्व जो भी फैसला लेगा वह स्वीकार होगा. दरअसल सुभासपा प्रमुख इस बार बिहार से भी लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. ओमप्रकाश राजभर ने आगामी लोकसभा चुनाव में NDA की तरफ से 5 सीट पर चुनाव लड़ने की मांग की है. जिसमें 3 सीट उत्तर प्रदेश और 2 सीट बिहार की भी बताई जा रही हैं.
UP News: मथुरा और काशी का नाम लेकर प्रवीण तोगड़िया का संकल्प, कहा- 'मंदिर बनाने के लिए आंदोलन...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)