UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी से नाराज हैं ओम प्रकाश राजभर? सुभासपा प्रमुख ने किया सबकुछ साफ
UP Lok Sabha Chunav 2024: सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनके अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम होते हैं. इस कारण वह राज्यसभा में प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल नहीं हो पाए.
UP News: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान सुभासपा प्रमुखा ओमप्रकाश राजभर के ना शामिल होने पर उनके भारतीय जनता पार्टी से नाराज होने की खबरें चर्चा का विषय बन गई थी. एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन के कुनबे से बड़ी संख्या में लोग नाराज हो रहे हैं, पार्टी छोड़ रहे हैं उस बीच एनडीए गठबंधन के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर के नाराजगी की खबरों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी. वहीं अब खुद पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राजनीतिक गलियारों में चल रही इन खबरों का खंडन किया है.
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि उनके अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम होते हैं. इस कारण वह राज्यसभा में प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल नहीं हो पाए. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनका शाहजहांपुर में एक कार्यक्रम लगा था, जिस कारण वह राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा उतारे गए प्रत्याशी के नामांकन में शामिल नहीं हो पाए.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम की तारीख पहले से तय थी और नामांकन की तारीख बाद में तय हुई और जिन लोगों ने कार्यक्रम की तैयारी की है उनको नाराज करना उचित नहीं है. ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि वह जमीन पर उतरकर रोजाना बैठक और जनसभाएं कर रहे हैं. उनकी एक-एक बैठक में 1000 से लेकर के दस-दस हजार लोगों की भीड़ अलग-अलग गांव में इकट्ठा हो रही है, जिनको वह अपने साथ जोड़ने की मुहिम में लगे हैं.
वहीं ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि किसी बात की कोई नाराजगी नहीं है, उन्होंने कहा कि हमारे अभी तक मंत्री ना बनने का सवाल नाराजगी का नहीं है. सवाल इस वक्त वंचित, शोषित, अल्पसंख्यक समाज के हक की लड़ाई लड़ने का है और उस काम को हम सुचारू रूप से कर रहे हैं. हमारे रोजाना चलने के कारण ही हम चर्चा में हैं.
UP Politics: अब कल्याण सिंह को भी भारत रत्न देने की मांग, बीजेपी सांसद ने राम मंदिर का भी दिया श्रेय