UP News: बस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार में 2017 के बाद कानून का राज्य स्थापित हो गया है और अपराधियों के खिलाफ सरकार सख्ती से पेश आ रही है. आलम यह है कि अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर जाने को मजबूर हैं. वहीं कांवड़ यात्रा से पहले दुकानदारों को अपना नाम प्लेट लगाने के आदेश पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दो टूक कहा कि इससे कहां सौहार्द बिगड़ रहा है. विपक्ष का काम है विरोध करना और सरकार का काम है काम करना.
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा सरकार अखिलेश चलाएंगे या हम चलाएंगे. इससे पहले भी अखिलेश यादव सत्ता में थे सबको पता है उन्होंने क्या किया, पिछड़ी जाति के लोगों को उन्होंने दरकिनार कर दिया और उनके लिए कुछ नहीं किया. वहीं सुभासपा के विधायक रहे बेदी राम पर नीट पेपर लीक को लेकर लगे आरोप पर पूछे गए सवाल पर झल्लाते हुए मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यह मामला अभी का नहीं साल 2009 का है.
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का समर्थन करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उनके नेतृत्व में ही पिछली बार बीजेपी ने 325 सीट जीती थीं और पिछले 2022 के चुनाव में हम बीजेपी के साथ नहीं थे तो बीजेपी 75 सीट हार गई. अब आप समझ जाइए किसके रहने से क्या होता है.
वहीं कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम अपनी पार्टी की बात करेंगे और हमारी पार्टी का कोई कार्यकर्ता असंतुष्ट नहीं है और थानों में उनकी सुनवाई भी होती है. ऐसे में अगर कोई सही तरीके से अपनी बात नहीं रख पाएगा तो उसकी मदद कैसे होगी. ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं के कार्यकर्ताओं को लेकर उपेक्षा के बयानों को मीडिया में तोड़ मरोड़ कर चलाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कब बनेंगे प्रधानमंत्री? विकास दिव्यकीर्ति ने कर दी भविष्यवाणी