(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: बीजेपी के साथ बढ़ रही हैं जयंत चौधरी की नजदीकियां? ओम प्रकाश राजभर ने दिया ये संकेत
Lok Sabha Election 2024: ओम प्रकाश राजभर ने UCC के सवाल पर कहा कि बांग्लादेश-पाकिस्तान जैसे कई देशों में समान नागरिकता का कानून लागू है लेकिन भारत देश में इसमें कुछ दिक्कतें हैं.
Basti News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी बीच यूपी की राजनीति से एक खबर की चर्चा तेज है कि बीजेपी के साथ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की नजदीकियां बढ़ रही हैं. वहीं इस मामले पर अब सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर से जब जयंत चौधरी के साथ बीजेपी की नजदीकियां बढ़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा हमें जानकारी नहीं है अंदर-अंदर हो रहा हो तो इसको नहीं बता सकते हैं.
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज सोमवार (10 जुलाई) को बस्ती पहुंचे. यहां पर ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी के विस्तार और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर मूल मंत्र भी दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों के लेकर लड़ रहे हैं, चाहे वह जातिगत जनगणना के लिए क्यों न हो. जो पद खाली हैं किसी कारणवश उन्हें भरने की कोशिश की जा रही है.
बांग्लादेश-पाकिस्तान में भी समान नागरिकता कानून है लागू
वहीं उन्होंने UCC के सवाल पर कहा कि गोवा में भी समान नागरिकता कानून लागू है. बांग्लादेश-पाकिस्तान जैसे कई देशों में समान नागरिकता का कानून लागू है लेकिन भारत देश में इसमें कुछ दिक्कतें हैं जो यहां पर कई मान्यताओं के धर्मगुरु हैं तो सरकार को चाहिए कि सभी के सर्वसम्मति से कानून को बनाया जाए. आदिवासी इलाके जो हैं वहां पर उनका अलग कानून है उनको भी साथ मिला करके सहमति के साथ कानून बनाएं कोई दिक्कत नहीं है. इसके अलावा उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा दोबारा पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के सवाल पर कहा कि कौन मना कर रहा है.