UP Politics: मायावती के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ओम प्रकाश राजभर? SBSP अध्यक्ष ने खुद कर दिया खुलासा
UP News: देश में सब्जी की बढ़ी कीमतों पर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि बरसात होते ही सब्जी की आमद कम हो जाती है, ये हर साल का इतिहास है. खरीददार ज्यादा हो जाते हैं तो रेट हाई हो जाता है.
Baliya News: लोक सभा चुनाव से पहले सियासी पार्टियों में आरोप- प्रत्यारोप और गठजोड़ को कयासआराई का दौर जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने मीडिया से बात की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या मायावती के साथ आपका गठबंधन तय है? इन अटकलों को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बीएसपी के साथ उनका गठबंधन तय नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि मायावती, अखिलेश यादव, सोनिया गांधी, नीतीश कुमार और जयंत चौधरी एक मंच पर आ जायें. इसके बाद अगर उन लोगों की तरफ से ये कहा जाए कि राजभर भी आ जाएं, तो जिस दिन वो एक मंच पर आने का एलान करेंगे और कहेंगे कि फला तारीख को फला जगह एक मंच पर इकट्ठा होंगे 2 घंटे पहले हमको बता दें हम भी वहां हाजिर रहेंगे.
ओम प्रकाश राजभर से जब पूछा गया कि अगर मायावती वहां नहीं जाती हैं तो क्या आप 2024 का चुनाव मायावती के साथ लड़ेंगे? इस पर सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख ने कहा कि जिस तरह खेल सपा मुखिया अखिलेश यादव बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चाबंदी कर रहे हैं. साथ ही गैर कांग्रेसी मोर्चा बनाने की पेशकश लेकर अभी केसीआर के यहां गए थे, ऐसी चर्चा सुनने में आई है. अगर ऐसा है तो फिर दूसरा मोर्चा भी बनेगा.
ओम प्रकाश राजभर ने किया ये दावा
सुभासपा मुखिया राजभर ने दावा किया कि जब हम दिल्ली या लखनऊ जाते हैं कि तो लोग हमसे मिलते ही लोग कहते हैं कि भाई हम लोग सरकार में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग लोकसभा टिकट के फिराक में हैं. हमसे कहते कि कोई रास्ता बता दो? ओपी राजभर ने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों लोग पिछड़े और दलित के दुश्मन हैं. हम अपने पार्टी के विधायकों और क्षेत्र की समस्या को लेकर अगर मुख्यमंत्री के यहां जाते है तो उसको लेकर सपा के लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन जिनके ऊपर 80- 80 मुकदमें है उनको बचाने के लिए जब रामगोपाल यादव मुख्यमंत्री से मिलते हैं तो हमको तकलीफ नहीं हुई.
सब्जी की बढ़ी कीमतों पर यूपी परिवहन मंत्री के बयान पर राजभर ने ली चुटकी
देश और प्रदेश में सब्जियों की बढ़ी कीमतों के सवाल को लेकर गुरुवार (6 जुलाई) परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि देश के बड़े बड़े उद्योगपति बड़े बड़े लाभ लेते हैं, किसानों को उनके उपज का दोगुना लाभ मिल रहा है तो लेने दीजिए. मंत्री दयाशंकर के इस बयान पर चुटकी लेते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि किसान कोल्ड स्टोरेज में टमाटर नही रख रहे हैं, वो तो पूंजीपति रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये हर साल का इतिहास है, ज्यों ही बरसात होती है. सब्जी की आमद कम हो जाती है और खरीदार ज्यादा हो जाते है तो रेट हाई हो जाता है. स्टोर में रखने वाले जो लोग हैं उसमें 90 प्रतिशत व्यापारी है, किसान नहीं है.
ये भी पढ़ें: UP News: राम नगरी अयोध्या में इस जगह बिना मूर्ति के होती है पूजा, पीएम मोदी भी टेक चुके हैं माथा