UP Politics: सपा के पोस्टर पर यूपी में सियासत तेज, ओम प्रकाश राजभर बोले, 'हंसी के पात्र बन रहे हैं अखिलेश यादव'
UP News: लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर अखिलेश यादव की फोटो वाला पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर से सत्ता पक्ष को अखिलेश यादव पर हमला करने का मौका मिल गया है. ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है.
Lok Sabha Election 2024: सपा (SP) के पोस्टर को बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले मोर्चे (NDA) ने मुद्दा बना लिया है. बीजेपी के बाद अब एनडीए गठबंधन में शामिल सुभासपा (SBSP) ने तंज कसा है. बता दें कि सपा नेता अभी से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पक्ष में गोलबंदी करने लगे हैं. लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर पोस्टर टांग दिए गए हैं. पोस्टर में अखिलेश यादव का फोटो लगाकर भावी प्रधानमंत्री बताया गया है. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव के पक्ष में माहौल बनाकर सपा कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस से विवाद के बीच सपा का पोस्टर चर्चा में है.
सपा के पोस्टर पर क्या बोले ओम प्रकाश राजभर?
अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताए जाने पर ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हर नेता का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने का सपना होता है. सुभासपा प्रमुख ने कहा कि सपने देखना बुरी बात नहीं है लेकिन उसके लिए काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हंसी का पात्र बनते जा रहा हैं.
#WATCH लखनऊ: सपा द्वारा अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाए जाने पर सुभासपा प्रमुख ओ.पी. राजभर ने कहा, "...हर नेता का सपना होता है कि CM बने तो PM बन जाएं, सपना देखना बुरी बात नहीं है लेकिन उसके लिए काम करना पड़ता है जो इन्होंने नहीं किया... ये हंसी के पात्र… pic.twitter.com/ifVcBSzYyB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
अखिलेश यादव के कार्यकाल की तारीफ की गई
दूसरे पोस्टर में अखिलेश यादव के कार्यकाल की तारीफ की गई है. सपा नेता की तरफ से लगाए गए पोस्टर का थीम 'बदला है यूपी बदलेंगे देश' है. इंडिया गठबंधन की दो सहयोगी पार्टियों में विवाद की शुरुआत मध्य प्रदेश से हुई थी. विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एकतरफा घोषणा पर अखिलेश यादव ने नाराजगी खुलेआम जाहिर की थी. बचाव में उतरी कांग्रेस ने भी जोरदार हमला किया. कांग्रेस और सपा की अंतर्कलह ने इंडिया गठबंधन में दरार पैदा कर दी. आखिरकार विवाद का पटाक्षेप अखिलेश यादव की दखलअंदाजी के बाद हुआ. उन्होंने ऐलान किया कि केंद्र की बीजेपी सरकार को हराना सबसे बड़ी चुनौती है. इसलिए व्यापक हित में इंडिया गठबंधन को टूटने नहीं दिया जाएगा. अब ताजा घटनाक्रम से साफ है कि यूपी में सपा कांग्रेस पर बढ़त बनाने की कोशिश कर रही है.
UP Politics: कांग्रेस-सपा विवाद खत्म या अंदरखाने जारी है 'जंग', जानिए पूरे मामले की इनसाइड स्टोरी