UP Politics: ओम प्रकाश राजभर बोले- 'मायावती की बसपा का अभी वजूद', अखिलेश यादव के PDA पर भी उठाए सवाल
Sitapur News: लखीमपुर जाते समय सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सीतापुर में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने शिवपाल सिंह यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पता नहीं कब दूसरी पार्टी का दामन थाम लें.
UP News: एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आए दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने अखिलेश यादव के पीडीए पर सवाल उठाया है. सुभासपा प्रमुख गुरुवार को सीतापुर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि एनडीए को असली पीडीए बताया. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को शानदार सफलता मिली है. इसलिए तीनों राज्यों में एनडीए का पीडीए समीकरण देखा जा सकता है. बता दें कि अखिलेश यादव पीडीए का मतलब दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक बताते हैं.
ओम प्रकाश राजभर अखिलेश के पीडीए पर बोले
बीजेपी ने तीन राज्यों की कमान पिछड़ा, ब्राह्रण और आदिवासी को सौंपी है. ओम प्रकाश राजभर कहते हैं कि असल में पीडीए को लागू एनडीए ने किया है. उन्होंने कहा कि अब अखिलेश यादव की सपा का भला होनेवाला नहीं है. उन्होंने शिवपाल सिंह यादव पर भी तंज कसा. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पता नहीं कब शिवपाल यादव दूसरी पार्टी का दामन थाम लें. खुद को जाएंगे ही अपने साथियों को भी सपा से तोड़कर दूसरी पार्टी में ले जाएंगे.
योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने पर दिया जवाब
योगी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के सवाल का भी ओम प्रकाश राजभर ने जवाब दिया है. पत्रकारों ने पूछा कि दिल्ली भाग दौड़ का नतीजा क्या निकला. सवाल का जवाब देते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार होने पर मुझे भी जगह मिलेगी. आकाश आनंद को मायावती का उत्तराधिकारी घोषित किए जाने पर सुभासपा प्रमुख ने माना कि बसपा का अभी वजूद है. लखीमपुर जाते समय ओम प्रकाश राजभर सीतापुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. आजकल सुभासपा प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की शान में कसीदे गढ़ रहे हैं.