Om Prakash Rajbhar On Akhilesh Yadav: मऊ जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर में बड़ा बयान देते हुए एक बार फिर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. आए दिन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के निशाने पर रहते हैं, तो ओमप्रकाश राजभर लगातार अखिलेश यादव पर तंज करने से जरा सा भी नहीं चूकते हैं.


ओमप्रकाश राजभर ने आज एक बार फिर आज अपने मऊ दौरे पर पहुंचे, जहां ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) हमारी पार्टी के विधायक हैं और लोकसभा चुनाव में हमारे साथ आकर चुनाव जितवाने का काम करेंगे. वहीं मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के छोटे बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) की जमानत पर ओम प्रकाश राजभर ने बयान देते हुए कहा कि यह कोर्ट का काम है, कोर्ट अपना काम कर रही है.


ईडी-सीबीआई से बचने के लिए इंडिया गठबंधन- ओमप्रकाश


इसके साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी अखिलेश यादव को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वहां पर उनकी क्या दशा है यह सबके सामने है. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन सिर्फ ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) की जांच से बचने के लिए यह गठबंधन हुआ है. यह गठबंधन नहीं ठग बंधन है. मीडिया ने पिछले दो दिनों से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के उसे बयान को लेकर के भी सवाल किया.


जिसमें नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर के टिप्पणी किया था. इस बयान पर  ओमप्रकाश राजभर ने चुप्पी साध लिया. ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस (Congress) समाजवादी पार्टी और बसपा (BSP) को भी लेकर के बयान दिया की सभी ईडी और सीबीआई की जांच से बचने के लिए गठबंधन बनाए हुए हैं.


ये भी पढ़ें: Ashutosh Tandon Died: पूर्व कैबिनेट मंत्री, लगातार तीन बार रहे विधायक... जानें- आशुतोष गोपाल टंडन का सियासी सफर