UP News: मायावती, अखिलेश यादव, सोनिया गांधी, जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर के एक मंच पर आने से यूपी की 70 सीटें जीती जा सकती हैं. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी शिक्षा, घरेलू बिजली, जाति जनगणना, बेरोजगारी, महंगाई पर कोई बात नहीं करती. पत्रकारों ने ओम प्रकाश राजभर से पूछा था कि क्या बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ने जा रही है. पटना में होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक पर सुभासपा प्रमुख ने पुराना राग दोहराया. उन्होंने कहा कि मायावती, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, सोनिया गांधी और जयंत चौधरी जब एक मंच पर होंगे और मुझे बुलाया जाएगा मैं 2 घंटे पहले पहुंच जाऊंगा.


अखिलेश यादव पर क्यों भड़के ओम प्रकाश राजभर


सुभासपा प्रमुख ने कहा कि 2024 में बीजेपी के गठबंधन से बाकी गठबंधन का चुनाव होना है. अखिलेश यादव की हिंदुत्ववादी चुनावी शुरुआत पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी चार बार सत्ता में रह चुकी है, अब नहीं आ सकती. ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी के संपर्क में होने के आरोप पर स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पहले अपने गिरेबान में झांके.


'मायावती के सक्रिय होने से बड़ा परिवर्तन हो सकता'


उन्होंने कहा कि पांच साल तक झूला झूले और आगे दाल नहीं गली तो अपनी बिटिया को उसी पार्टी से सांसद बना दिया. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता गठबंधन है. उन्होंने दावा किया कि मायावती के सक्रिय हो जाने से उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा बदल सकती है. लव जिहाद के मुद्दे पर भी उन्होंने जवाब दिया. कहा कि चुनावी मुद्दे हैं और चुनाव के समय महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए लाया जाता है.


UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का बड़ा बयान, कहा- 'इसे जल्द लागू होना चाहिए'


अमीर लोग मुसलमान के बेटे को दामाद बना रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर ने साफ किया कि राजनीति में कोई अछूता नहीं होता. मेरा दरवाजा हमेशा खुला है. हमसे बात करने के लिए कोई भी सकता है. उन्होंने कहा कि बसपा के वोट शेयर को भी किसी हाल में नकारा नहीं जा सकता और उत्तर प्रदेश में पार्टी का अपना जनाधार है. दिवंगत राजदीप राजभर के परिवारवालों को ढाढस बढ़ाने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर बस्ती पहुंचे थे.