Arvind Rajbhar News: ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने घुटनों के बल बैठकर BJP कार्यकर्ताओं से मांगी माफी, वीडियो हुआ वायरल
Arvind Rajbhar Apologized BJP: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान गाली दी थी. इसी वजह से बीजेपी के कार्यकता नाराज थे जिसे लेकर अरविंद राजभर ने माफी मांगी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान के बाद से ही उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गईं हैं. इसी बीच कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो सामने आया है. यूपी की घोसी सीट से एनडीए के प्रत्याशी अरविंद राजभर बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओं से पैरों पर गिरकर मांफी मांग रहे हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के पैरों में गिराकर माफी मंगवाई है. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान गाली दी थी. इसी वजह से बीजेपी के कार्यकता नाराज थे और इन्हें मनाने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अरविंद राजभर को को मंच से उठवाया और फिर उनसे घुटनों के बल बैठकर माफी मंगवाई. इसके बाद फिर जय श्री राम के नारे लगे.
घोसी पहुँचे यूपी के डिप्टी सीएम @brajeshpathakup को जब मालूम चला कि एनडीए (सुभासपा) के प्रत्याशी अरविंद राजभर को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में कुछ नाराज़गी चल रही है तो उन्होंने कुछ इस अन्दाज़ में सुलह करवाई। अब देखना यह है कि यह पहल कितनी सार्थक साबित होगी!!! pic.twitter.com/5MXl98af2y
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) April 4, 2024
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ थे. इस चुनाव में ओम प्रकाश राजभर बीजेपी को लेकर काफी तल्ख दिखे थे और उन्होंने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा था. हालांकि चुनाव में सपा गठबंधन को मिली हार के बाद उन्होंने अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया था और फिर से एनडीए में शामिल हो गए थे. हालांकि उनकी बयानबाजी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी जिसकी सुलह अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कराई है.
अरविंद राजभर घोसी लोकसभा सीट से सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी उन्हें समर्थन देगी, ओपी राजभर के एनडीए में वापस आने पर बीजेपी ने यह सीट सुभासपा के लिए खाली छोड़ी है. साल 2019 के चुनाव में इस सीट पर बसपा के अतुल राय ने जीत दर्ज की थी.
UP News: अपर्णा यादव ने रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्या बोलीं बीजेपी नेता