UP Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट की मतगणना जारी है. इसी बीच पूर्वांचल की चर्चित सीट घोसी का रिजल्ट जारी हो गया है. इस सीट पर योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर एनडीए के उम्मीदवार थे और उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय ने 162943 वोटों से हराया है.
घोसी सीट पर सपा और एनडीए के बीच टक्कर थी, दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक दी थी. हालांकि घोसी सीट पर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को हार मिली है. सपा प्रत्याशी राजीव राय को 503131 वोट मिले हैं, तो वहीं एनडीए से सुभासपा के प्रत्याशी ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद को 340188 वोट मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बालकृष्ण चौहान को 209404 वोट मिले हैं.
ओम प्रकाश राजभर के बेटे को मिली हार
दरअसल यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए से साथ चुनावी रण में थी. एनडीए की तरफ से सुभासपा को केवल एक सीट पर टिकट दिया गया था. घोसी के सीट पर सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को टिकट दिया गया था, तो वहीं सपा ने इस सीट पर राजीव राय को उतारा था.
2019 में बसपा प्रत्याशी ने हराया था
घोसी क्षेत्र के तहत पांच विधानसभा क्षेत्र, मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद, गोहना, मऊ सदर और रसड़ा आते हैं, जिसमें मुहम्मदाबाद-गोहना सीट ही अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित है. इस सीट पर बीजेपी की पहली बार 2014 के चुनाव में जीत मिली थी. तो वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के अतुल राय को जीत मिली थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के अतुल राय ने बीजेपी प्रत्याशी हरिनारायण राजभर के बीच मुकाबला हुआ था और इस कड़े मुक़ाबले में बसपा के उम्मीदवार ने बीजेपी प्रत्याशी हरिनारायण राजभर को एक लाख वोटों से हरा दिया था.
यूपी में सपा-कांग्रेस ने बिगाड़ा बीजेपी का खेल
यूपी में सपा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है तो वहीं बीजेपी के लिए ये चुनाव काफी चौंकाने वाला था, खासतौर पर यूपी की सीटों पर बीजेपी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. चुनाव में बीजेपी यूपी की 80 सीटों का जीतने दावा कर रही थी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. यूपी में एनडीए 33 सीटों पर सिमट कर रह गई, जबकि इंडिया गठबंधन 44 सीटों के साथ आगे है.